DMRC रेड, ब्लू और येलो लाइन पर बढ़ाएगी कोचों की संख्या

DMRC द्वारा अब तक कुछ लाइनों पर कम कोचों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन अब इन लाइन्स पर एक्स्ट्रा कोच भी बढ़ाये जाएंगे।
DMRC रेड, ब्लू और येलो लाइन पर बढ़ाएगी कोचों की संख्या
DMRC रेड, ब्लू और येलो लाइन पर बढ़ाएगी कोचों की संख्याSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली। देश में फ़िलहाल कोरोना के चलते कई सेवाएं अभी भी पूरी तरह शुरू नहीं की गई हैं। इनमें ही दिल्ली की मेट्रो सेवाएं भी शामिल हैं। हालांकि, कोरोना की स्थिति को देखते हुए राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मेट्रो ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी गई थी, लेकिन बहुत सी लाइन पर यह सेवाएं दोबारा शुरू नहीं की गई थीं, वहीं, अब कुछ अन्य लाइनों पर भी कम कोचों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन अब कुछ अन्य लाइन्स पर एक्स्ट्रा कोच भी चलाये जाएंगे। इन लाइनों पर यात्रा शुरू होने के बाद यात्री दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर यात्रा कर सकेंगे।

DMRC बढ़ाएगी कुछ लाइनों पर कोचों की संख्या :

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पिछले दिनों कई रूट्स पर मंत्रों की सेवाओं को बहाल कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ लाइन्स पर बहुत लिमिटेड कोच चलाए जा रहे थे, लेकिन अब DMRC ने पुरानी छह कोच ट्रेनों में से भी रेड, ब्लू और येलो लाइन पर कोच बढ़ाने का ऐलान किया है, इन लाइन पर अब कुल आठ कोच होंगे। DMRC ऐसा साल के अंत तक करने वाली है। तीनों लाइनों पर कोचों की संख्या बढ़ाने के लिए DMRC ने 120 कोचों को आमंत्रित भी किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की रेड, ब्लू और येलो लाइन पर पुराने छह कोच की जगह अब आठ कोच लगाए जाएँगे।

इन रूट्स पर बढ़ाए जाएँगे कोच :

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पिछले दिनों कई रूट्स पर मंत्रों की सेवाओं को बहाल कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ लाइन्स पर बहुत लिमिटेड कोच चलाए जा रहे थे, लेकिन अब DMRC ने पुरानी छह कोच ट्रेनों में से भी रेड, ब्लू और येलो लाइन पर कोच बढ़ाने का ऐलान किया है, इन लाइन पर अब कुल आठ कोच होंगे। DMRC ऐसा साल के अंत तक करने वाली है। तीनों लाइनों पर कोचों की संख्या बढ़ाने के लिए DMRC ने 120 कोचों को आमंत्रित भी किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की रेड, ब्लू और येलो लाइन पर पुराने छह कोच की जगह अब आठ कोच लगाए जाएँगे।

कोचों की संख्या :

DMRC जिन लाइनों पर कोचों की संख्या बढ़ाने वाली है, उनमें निम्लिखित नाम शामिल हैं -

  • दिल्ली मेट्रो रेड लाइन (रिठाला से शहीद स्टाल नई बस अड्डा) - इस लाइन पर 8 कोच की ट्रेनों की संख्या बढ़कर 64 हो जाएगी।

  • येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयापुर बादली) - वर्तमान में येलो लाइन पर 12 (छह कोच) ट्रेनें हैं, जिन्हें अप्रैल के अंत तक आठ कोचों में बदल दिया जाएगा।

  • ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली) - ब्लू लाइन की नौ (छह कोच) ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी जाएगी, जिसमें शेष 39 (6 कोच) ट्रेनें शामिल हैं।

  • छह डिब्बों की कुछ मेट्रो ट्रेनें अभी भी तीन लाइनों पर चल रही हैं, जिनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।

DMRC का लक्ष्य :

खबरों की मानें तो, दिल्ली मेट्रो ने इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य इस साल के अंत तक का रखा है। DMRC ने इन मेट्रो ट्रेनों में से भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड से 80 कोच प्राप्त करें। जबकि, 120 कोचों में से 40 कोच (मेसर्स बॉम्बार्डियर) जबकि 80 कोच (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के लिए बुलाए गए हैं। बताते चलें, दिल्ली में लॉकडाउन के बाद से जब मेट्रो की सेवाएं शुरू हुई थी तब कुछ खास तबके के लोगों के लिए शुरू की गई थी, और वही लोग इसमें यात्रा कर सकते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com