ट्रम्प के स्वागत में जुटा पूरा देश, सरकार खर्चेगी 120 करोड़ रूपये

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प सहित भारत आएँगे। एक नजर डालिये, उनके स्वागत से लेकर वापस लौटने तक के सभी इंतजामों और उस पर होने वाले खर्च पर।
Donald Trump reception arrangements and expenses
Donald Trump reception arrangements and expensesKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • ट्रम्प के स्वागत में जुटा पूरा देश

  • गुजरात सरकार खर्चेगी 120 करोड़ रूपये

  • गुजरात सरकार खर्च करेगी कुल 120 करोड़ रूपये

  • भारत आ चुकी है ट्रम्प की बुलेटफ्रूफ बीस्ट

राज एक्सप्रेस। जब कोई मेहमान घर आने वाला होता है। तब जिस तरह मेहमान के स्वागत के लिए पूरे घर वाले काम में लग जाते हैं। घर की साफ-सफाई की जाती है, वहीं हाल फिलहाल भारत में गुजरात का भी हो रहा है, मोदी सरकार पूरी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के स्वागत में जुटी हुई है।

ट्रम्प के स्वागत की तैयारियां भारत में जोरों पर हैं, पूरे भारत में गुजरात सहित जिन-जिन जगहों पर ट्रम्प जाने वाले हैं, उन स्थानों की साफ-सफाई की जा रही है। इसके अलावा भी गुजरात सरकार कई इंतजाम करने में जुटी है, जिन पर सरकार कुल 120 करोड़ रूपये खर्च करेगी। एक नजर डालिये, उनके स्वागत से लेकर वापस लौटने तक के सभी इंतजामों और उस पर होने वाले खर्च पर।

ट्रम्प के स्वागत के इंतजाम :

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 24 जनवरी को पहली बार भारत आने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए बहुत सारे इंतजाम किये गए हैं। गुजरात सरकार सड़कों का नवीनीकरण और राज्य की साजसजावट कर रही है। इतना ही नहीं उनके स्वागत के लिए उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा, साथ ही कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें, भारत आ कर डॉनल्ड ट्रम्प ITC मौर्य होटल के चाणक्य सुईट में रुकेंगे जहां, पर डे का चार्ज 8 लाख रूपये है। इस होटल में जॉर्ज बुश और पुतिन जैसी हस्तियां भी रुक चुकी हैं। गुजरात सरकार के इंतजामों के तहत ट्रम्प के स्वागत में 20 ब्राह्मण शंखनाथ करेंगे और 4,000 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में पान की दुकानें भी कुछ समय के लिए सील की, झुग्गियों के सामने दीवारें बनवाई, ताजमहल के पास नर्मदा नदी में 3 जगह से पानी (गंगाजल) मिलाया गया। गुजरात की सड़कों के किनारे अलग-अलग पेंटरों ने पोस्टर बनाये हैं।

कहा-कहा जाएंगे ट्रम्प :

भारत आने के बाद ट्रम्प गुजरात स्थित साबरमती आश्रम और दिल्ली के राजघाट (बापू की समाधि) जाएंगे। वह भारत की आगरा स्थित भव्य ईमारत ताजमहल को देखने भी जाएंगे। बताते चलें मोदी ने ट्रंप को उनके स्वागत में 70 लाख भारतीयों को जुटाने का वादा किया है अर्थात ट्रंप का स्वागत करने 70 लाख भारतवासी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उन्हें भारत की तरफ से उपहार में पटोला साड़ी, कुच्छ की कड़ाई वाले कपड़े, खादी के कुर्ते दिए जाएंगे। बताते चलें कि, ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले ही उनकी गाड़ी (बुलेटफ्रुफ बीस्ट) और पेट्रोल भारत पहुंच चुके हैं। ट्रंप गुजरात में 3 घंटे रहेंगे यहाँ उनके खाने के लिए पकवानों का विशेष इंतजाम किया गया है, साथ ही उन्हें यहाँ के प्रसिद्ध ढोकले भी खिलाये जाएंगे। उनके स्वागत के लिए सड़कों पर 28 मंच तैयार किये गए हैं इसका खर्चा भी कुल खर्चे में शामिल है।

दो दिवसीय भारत यात्रा :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। भारत आने के बाद गुजरात के अहमदाबद से 24 फरवरी की दोपहर से ट्रम्प की इस यात्रा की शुरुआत होगी, यहां उनका रेड कार्पेट पर वैलकम होगा। यहां, मोदी और ट्रम्प मिलकर 22 किमोमीटर लम्बा एक रोड शो करेंगे इसके बाद "नमस्ते ट्रंप" नाम के एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस शो में एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। सुरक्षा की बात की जाये तो, ट्रंप 3 स्तर के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

  • अमेरिका की सीक्रेट सर्विस

  • भारतीय सुरक्षा एजेंसी SPG और NAG टीम के कमांडर

  • गुजरात ATS क्राइम ब्रांच और पुलिस

25 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड करने के बाद ट्रम्प भारत के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे, फिर भारतीय राष्ट्रपति की तरफ से रखे गए, रात्रि भोज ग्रहण कर रात 10 बजे अमेरिका के लिए लौट जाएंगे।

कौन-कौन होगा साथ :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भारत के 24 - 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) सहित, उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें ट्रम्प के दामाद जारेड कुशनर, 3 केबिनेट मंत्री, यूनाइटेड स्टेट के ट्रेड प्रतिनिधि रॉबर्ट लिघथीजर और राट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन के साथ आएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com