डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी की तैयारी, लाएँगे अपना प्लेटफॉर्म

Twitter, Facebook जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन करने के बाद अब ट्रंप खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी की तैयारी, लाएँगे अपना प्लेटफॉर्म
डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी की तैयारी, लाएँगे अपना प्लेटफॉर्मSocial Media

अमेरिका। कोरोना के चलते पिछला साल कई देशों के वासियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए पिछला साल कोरोना के साथ ही अमेरिका में हुए इलेक्शन के कारण भी खराब साबित हुआ। क्योंकि, US इलेक्शन के बाद 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन में कैपिटल इमारत पर हुए हमले के बाद से Twitter, Facebook के साथ ही अन्य कई सोशल मीडिया साइटों ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को बेन कर दिया था। इसी का बदला लेने अब ट्रंप अब खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं।

ट्रंप लांच करेंगे खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म :

दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US इलेक्शन के बाद कई विवादित पोस्ट और इल्जाम भरे पोस्ट कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए थे। जिसके चलते इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया था। अब वह इन सभी प्लेटफॉर्म को ठेंगा दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह अपने सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं। जिसे वह अगले तीन महीनों में लांच करेंगे। इस बारे में जानकारी ट्रंप के एक वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर ने एक न्यूज पर बात करने के दौरान दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, ये प्लेटफॉर्म बड़ा होने के साथ ही लाखों लोगों को आकर्षित करने वाला भी होगा।

वरिष्ठ सलाहकार का कहना :

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि, ये ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी होगी।' बताते चलें, कंपनियों द्वारा पहले ट्रंप के अकाउंटस को सिर्फ 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया गया था और उनके तीन ट्वीट हटाए गए थे, लेकिन बाद में उनके सभी अकाउंटस को हमेशा के लिए ही ब्लॉक कर दिया गया। कई महीनों तक शांत बैठने के बाद ट्रंप के खुद के प्लेटफॉर्म की जानकारी उनके ही एक वरिष्ठ सलाहकार ने साझा की है।

YouTube ने भी किया था ट्रंप को बैन :

गौरतलब है कि, वाशिंगटन हमले के बाद Facebook और Twitter के बाद YouTube ने भी डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के साथ ही उनके चैनल को बैन कर दिया था। उस समय अन्य साइटों के साथ ही YouTube का कहना भी यही था कि, डोनाल्ड ट्रंप ने उनके द्वारा बनाये गए नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। इसके अलावा Snapchat ने भी एक बयान दिया था।

Snapchat का बयान :

Snapchat ने यह बयान दिया था कि, 'हमने लोगों की हित का ख्याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। उनके अकाउंट से लगातार गलत सूचनाएं, भड़काऊ भाषण जैसे पोस्ट होते थे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com