DreamFox Services के IPO को पहले दिन मिला 1.96% सब्सक्रिप्शन
DreamFox Services के IPO को पहले दिन मिला 1.96% सब्सक्रिप्शन Scioal Media

DreamFox Services के IPO को पहले दिन मिला 1.96% सब्सक्रिप्शन

हवाईअड्डों के लिये ऑनलाइन सेवाएं देने वाला प्लेटफॉर्म अबड्रीमफॉक्स सर्विसेज (DreamFox Services) ने भी अपना IPO मार्केट में लांच कर दिया है। बुधवार को कंपनी के IPO का पहला दिन था।

DreamFox Services IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी है। वहीं, हवाईअड्डों के लिये ऑनलाइन सेवाएं देने वाला प्लेटफॉर्म अबड्रीमफॉक्स सर्विसेज (DreamFox Services) ने भी अपना IPO मार्केट में लांच कर दिया है। बुधवार को कंपनी के IPO का पहला दिन था।

DreamFox Services का IPO :

पिछले साल बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे थे, अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह पर चलकर अब ड्रीमफॉक्स सर्विसेज (DreamFox Services) कंपनी ने बुधवार को अपना IPO निवेशकों के लिए खोल दिया है। यदि आप भी इसमें निवेश करने का मन बना रहे है तो, हम आपको बता दें, आपके पास अभी पूरे दो दिन का समय है क्योंकि, कंपनी का IPO बुधवार यानी 24 अगस्त से खुलकर 26 अगस्त तक खुला रहेगा। हालांकि, इस कंपनी के IPO के पहले दिन कंपनी को 1.96% सब्सक्रिप्शन मिला। DreamFox Services के IPO के लिए पहले दिन 94,83,302 शेयरों की पेशकश पर 1,85,76,916 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई।

NSE द्वारा जारी आंकड़े :

NSE द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) खंड को 7.93% सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 1.39 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) खंड में 25% का सब्सक्रिप्शन मिला है। DreamFox Services का IPO पूरी तरह से 1,72,42,368 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में लाया गया है। कंपनी ने इस IPO के लिए इश्यू प्राइस 308 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co