वार्षिक लेखाबंदी की वजह से 1 अप्रैल को नहीं बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, 2 से फिर उपलब्ध होगी सेवा

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक अपडेट जारी किया है। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन 2000 रुपये के नोट बदलने की सेवा स्थगित रहेगी।
Reserve Bank of India (RBI)
Reserve Bank of India (RBI)Raj Express

हाईलाइट्स

  • आरबीआई रीजनल ऑफिस के साथ बैंक भी एक अप्रैल को बंद रहेंगे

  • वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों को निपटाने को बंद रखी गई यह सेवा

  • आज गुड फ्राइडे के मौके पर भी देश के सभी बैंकों में रहेगा अवकाश

राज एक्सप्रेस । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन एक अप्रैल को 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने की सेवा स्थगित रहेगी। दरअसल वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों की वजह से यह सेवा बंद की गई है। आरबीआई के अनुसार यह सेवा 2 अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगी। आरबीआई रीजनल ऑफिस के साथ बैंक भी एक अप्रैल को आम जनता के लिए बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल मई में 2,000 रुपये के नोट को संचालन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद कई लोगों ने 2,000 रुपये के नोट बदल लिए थे। लेकिन अब तक सिस्टम में पूरी तरह से 2,000 रुपये के नोट वापस नहीं आए हैं। यही वजह है कि आरबीआई ने अब तक दो हजार रुपयों को बदलने का विकल्प खोल रखा है। लोग आरबीआई कार्यालय में नोट जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा वे बाय पोस्ट भी 2,000 रुपये के नोट को जमा कर सकते हैं। आरबीआई के सर्कुलर में बताया गया है कि एक अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस में 2,000 रुपये के नोट जमा नहीं किए जाएंगे। आरबीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों की वजह से 1 अप्रैल को 2,000 रुपये नोट बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। गौरतलब है कि एक अप्रैल 2024 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को अकाउंट क्लोजिंग करनी होती है।

अकाउंट क्लोजिंग की वजह से एक अप्रैल को आरबीआई को आम जनता के लिए बंद रखा गया है। अगर आपके पास अब भी 2,000 रुपये के नोट बचे हैं, तो आप इन्हें 2 अप्रैल मंगलवार को फिर से बदल सकते हैं। 2 अप्रैल से 2,000 नोट बदलने की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को पिछले वित्तीय वर्ष का अकाउंट क्लोज करना होता है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से एक अप्रैल 2024 को देश के सभी बैंक आम जनता के लिए बंद रहेंगे। आज गुड फ्राइडे के मौके पर भी देश के सभी बैंक बंद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com