Mary Ng
Mary Ng Canadian Trade Minister

तनाव की वजह से कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर माह में प्रस्तावित भारत यात्रा स्थगित की

कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर में प्रस्तावित भारत यात्रा स्थगित कर दी है। उन्होंने यह निर्णय तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के मद्देनजर लिया है।

हाईलाइट्स

  • कनाडा व भारत के संबंध जी20 बैठक के दौरान उस समय बहुत तनावपूर्ण हो गए, जब पीएम मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष को जमकर फटकार लगा दी

  • मंत्री की प्रवक्ता शांति कॉसेंटिनो ने घोषणा की हम आगामी व्यापार मिशन को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने व्यापार मिशन स्थगित करने की कोई वजह नहीं बताई

राज एक्सप्रेस। कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर में प्रस्तावित भारत यात्रा को स्थगित कर दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने यह निर्णय दोनों देशों के बीच बढ़ते तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के मद्देनजर लिया है। कनाडा और भारत के संबंध हाल ही में नई दिल्ली में जी20 बैठक के दौरान उस समय बहुत तनावपूर्ण हो गए, जब भारत के प्रधान मंत्री ने अपने कनाडाई समकक्ष को जमकर फटकार लगा दी। मंत्री की प्रवक्ता शांति कॉसेंटिनो ने घोषणा की हम वर्तमान में भारत में आगामी व्यापार मिशन को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने व्यापार मिशन स्थगित करने की कोई वजह नहीं बताई।

पीएम मोदी की फटकार के बाद बिगड़ गए रिश्ते

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विश्व नेताओं के साथ औपचारिक द्विपक्षीय बैठकें कीं थीं। नलेकिन उन्होंने कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक संक्षिप्त अनौपचारिक मुलाकात की। इसका कनाडा ने काफी बुरा माना। कनाडा में बहुत बड़ी संख्या में सिख आबादी रहती है। कनाडा में हाल के दिनों में सिख समुदाय ने लगातार भारत विरोधी प्रदर्शन किए हैं। इन प्रदर्शनों को लेकर जी20 के दौरान भारत ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से विरोध जताया।

सिख अलागववादियों के खिलाफ कार्रवाई करे कनाडा

भारत ने कनाडा पर अलगाववादी आंदोलनों का समर्थन करने, भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने, राजनयिक सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को खतरा पैदा करने का आरोप लगाया। इससे पहले इसी शुक्रवार को एक संबंधित घटनाक्रम में भारत ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को निलंबित करने की घोषणा की थी। कनाडा ने इस महीने की शुरुआत में स्थिति का आकलन करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए इसी तरह की घोषणा की थी। चार महीने पहले ही दोनों देशों ने इस साल शुरुआती व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का इरादा जताया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co