मेहुल चौकसी को लेकर सामने आया फिलहाल अंतिम फैसला, 2 जून को होगी अगली सुनवाई

पिछले दिनों मेहुल चौकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की खबर सामने आई थी। हालांकि, 2 ही दिनों में वह डोमिनिका से पकड़ा गया। वहीं, अब उसको लेकर फिलहाल अंतिम फैसला सामने आचुका है।
मेहुल चौकसी को लेकर सामने आया फिलहाल अंतिम फैसला
मेहुल चौकसी को लेकर सामने आया फिलहाल अंतिम फैसलाSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में हुए बड़े बैंक घोटालों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का घोटाला सबको याद ही होगा। इस घोटाले को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम शामिल है। इन दोनों ने सांठ-गांठ से यह घोटाला किया था। इनमें से नीरव मोदी का मामला अब भारत प्रत्यापित की और पहुंच चुका है। जबकि, पिछले दिनों भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की खबर सामने आई थी। हालांकि, 2 ही दिनों में वह डोमिनिका से पकड़ा गया। वहीं, अब उसको लेकर फिलहाल अंतिम फैसला सामने आचुका है।

ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट के आदेश :

दरअसल, डोमिनिका से पकड़े जाने के बाद से मेहुल चौकसी पुलिस की कस्टडी में ही है। उधर, भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए तमाम कोशिशों में जुटी हुई है, लेकिन डोमिनिकाई कोर्ट द्वारा चौकसी के भारत प्रत्यर्पण पर लगाई गई रोक के चलते भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वहीं, आज ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट में उसके मामले पर सुनवाई के दौरान फिलहाल अंक्तिम फैसला लिया गया। इस फैसले के तहत कोर्ट ने उसे कही भी नहीं भेजने के आदेश दिए हैं। यानी कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, 'हैबियस कॉर्पस याचिका की सुनवाई होने तक चौकसी को कहीं नहीं भेजा जाए।' इस मामले पर अगली सुनवाई 2 जून को की जाएगी।

कोर्ट ने दी मेडिकल की अनुमति :

ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों के तहत चौकसी को अपने वकील से मिलने और मेडिकल सुविधाएं लेने से जुड़ी अनुमति दी गई है। इसमें कोरोना का टेस्ट भी शामिल है। जबकि, इस सुनवाई में कैमरों की अनुमति नहीं दी गई। बताते चलें, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान मेहुल चौकसी व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुआ। सुनवाई के दौरान कोर्ट में चौकसी का वकील ही उपस्थित रहा। बता दें, कोर्ट में मेहुल चौकसी के वकीलों द्वारा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई है। इसके अलावा फिलहाल चौकसी को जेल में नहीं रखा जाएगा। क्योंकि, कोरोना के नियमों के मुताबिक उसे पांच दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। हो सकता है उसे अलग एक होटल में रखा जाए।

चौकसी का अपहरण करके लाया गया :

मेहुल चौकसी के वकील का कहना है कि, 'मेहुल ने आरोप लगाया है कि, उनका अपहरण कर लाया गया है। उनके साथ मारपीट भी की गई। वकीलों ने मामले में राहत के लिए अदालत में अपील दाखिल की है।' चौकसी के मिलने से पहले तक एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टॉन ब्राउने ने अपने आदेशों में डोमिनिका को हीरा कारोबारी को सीधे भारत को सौंपने को कहा है। बता दें, मेहुल चोकसी 2017 में नागरिकता लेने के बाद 2018 से वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के दोषी :

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला, 13 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा रूपये के घोटाले का मामला है जो, बैंक की मार्केट वैल्यू का क़रीब एक-तिहाई और साल 2017 की आख़िरी तिमाही के मुनाफ़े का 50 गुना था। ये घोटाला मुंबई की एक ब्रांच से गलत ट्रांसेक्शन के द्वारा किया गया था। इस घोटाले में मुख्य तौर पर 2 डायमंड कंपनियों के मालिक नीरव मोदी का नाम सामने आया था, साथ ही गीतांजलि जेम्स लिमिटेड कंपनी के प्रमुख मेहुल चौकसी का नाम भी इस मामले से जुड़ा था। मेहुल चौकसी, नीरव मोदी का मामा है। CBI की जांच शुरू होने से पहले चौकसी 2018 में भारत से भाग गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com