सरकारी पेंशन में कटौती का कोई विचार नहीं : FM

"पेंशन में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में कोई विचार नहीं कर रही। इसके बजाय सरकार पेंशनर्स के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"
पेंशन कटौती की खबरों को वित्त मंत्रालय ने भ्रामक बताया है।
पेंशन कटौती की खबरों को वित्त मंत्रालय ने भ्रामक बताया है।Neelesh Singh Thakur - RE

हाइलाइट्स

  • फर्जी हैं खबरें- फाइनेंस मिनिस्ट्री

  • सरकारी पेंशन में कोई कटौती नहीं

  • सरकार पेंशनर्स कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

राज एक्सप्रेस। “बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से मिलने वाली पेंशन में 20% की कटौती की योजना बनाई जा रही है। यह खबर गलत है। पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी, ”वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिये इस बारे में खुलासा किया। मंत्रालय के मुताबिक शासकीय नकद प्रबंधन निर्देशों से वेतन और पेंशन जैसी मद प्रभावित नहीं होगी।

मिनिस्ट्री का स्पष्टीकरण :

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है मंत्रालय का यह बयान तब आया है जब कुछ रिपोर्ट्स मेंं दावा किया गया था कि सरकार पेंशन में 20 प्रतिशत कटौती की योजना बना रही है।

“यह पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) के संज्ञान में आया है कि, वर्तमान महामारी COVID-19 के मद्देनजर और आगामी आर्थिक परिदृश्य को लेकर कई अफवाहें चलन में हैं कि सरकार पेंशन में कमी या उसे रोकने के संदर्भ में विचार कर रही है। यह अफवाह पेंशनरों के लिए चिंता का विषय बन गई है।"

- सरकारी विज्ञप्ति

DoPPW ने विज्ञप्ति में उल्लेख किया है कि "जैसा कि पहले स्पष्ट किया गया है, यह फिर दोहराया जा रहा है कि; पेंशन में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में कोई विचार नहीं कर रही। इसके बजाय सरकार पेंशनर्स के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

इसके बाद मंत्रालय के इस ट्वीट को जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साझा किया। आपको ज्ञात हो भारत में 65.26 लाख केंद्रीय सरकारी पेंशनर्स हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com