एनएसई लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बना

देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बनने में सफल रहा है।
एनएसई लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बना
एनएसई लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बनाSocial Media

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बनने में सफल रहा है। डेरिवेटिव्स सौदों से जुड़े उद्योग के शीर्ष संगठन डेरिवेटिव्स कारोबार संगठन, फ्यूचर्स इंडस्ट्री असोसिएशन (एफआईए) द्वारा अनुरक्षित आँकड़ों के आधार पर यह दर्जा मिला है। कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंजेज (डब्लूएफई) द्वारा अनुरक्षित आँकड़ों के अनुसार कारोबार की संख्या द्वारा नकद इक्विटीज में एनएसई को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम लिमये ने कहा "एनएसई का ग्लोबल लीडर के रूप में उभरना और लगातार तीसरे साल विश्व में सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बनने के साथ-साथ कारोबारों की संख्या द्वारा नकद इक्विटीज में चौथा सबसे बड़ा एक्सचेंज होना हमारे और हमारे देश के लिए भारी गौरव की बात है। हम सचमुच भारत सरकार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, भारतीय रिजर्व बैंक, कारोबारी और क्लीयरिंग सदस्यों, बाजार के सहभागियों तथा अपने सभी हिस्सेदारों द्वारा वर्षो से हमें सहयोग करते रहने के लिए उनके प्रति आभारी हैं। उनके सहयोग के बिना हमारी उपलब्धियाँ संभव नहीं हुई होतीं।"

एनएसई को इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स में कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या पर विश्व में सबसे बड़े एक्सचेंज का दर्जा मिला है। दस्तावेज के स्तर पर एनएसई ने कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या द्वारा इंडेक्स ऑप्शंस और करेंसी ऑप्शंस में प्रथम स्थान हासिल किया है। निफ्टी बैंक इंडेक्स पर इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स ने प्रथम स्थान और निफ्टी 50 सूचकांक ने कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या द्वारा इंडेक्स ऑप्शंस केटेगरी में विश्व स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यूएस डॉलर - रुपया ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट को करेंसी ऑप्शंस केटेगरी में कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या द्वारा प्रथम दर्जा दिया गया है।

वर्ष 2021 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पंजीकृत कुल निवेशकों की संख्या 5 करोड़ को पार करके 5.5 करोड़ पर पहुँच गई। विदेश पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार तीसरे कैलेंडर वर्ष के लिए इक्विटीज में - 2019 में 1,01,122 करोड़ रुपये, 2020 में 1,70,262 करोड़ रुपये और 2021 में 25,752 करोड़ रुपये की आवक दर्ज की।

विगत 10 वर्षों में इक्विटी डेरिवेटिव्स के दैनिक औसत कारोबार में 4.2 गुणा की वृद्धि हुई और इसकी राशि बढ़कर वर्ष 2021 में 1,41,267 करोड़ रुपये पर दर्ज हुई। उसी अवधि में नकदी बाजार के दैनिक औसत कारोबार में 6.2 गुणा की बढ़ोतरी हुई और इस आधार पर इसकी राशि जो वर्ष 2011 में 11,187 करोड़ रुपये थी, वह वर्ष 2021 में 69,644 करोड़ रुपये पर पहुँच गई। इक्विटी डेरिवेटिव्स और नकद बाजार कारोबार का अनुपात लगातार गिरावट के साथ वर्ष 2011 के 2.98 से 2021 में 2.03 हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com