बेंगलुरु : ED ने जब्त की सिंडिकेट बैंक की करोड़ों की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बुधवार को बेंगलुरु के सिंडिकेट बैंक की एक शाखा की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। ED ने बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई बैंक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप के चलते की है।
बेंगलुरु : ED ने जब्त की सिंडिकेट बैंक की करोड़ों की संपत्ति
बेंगलुरु : ED ने जब्त की सिंडिकेट बैंक की करोड़ों की संपत्ति Social Media

बेंगलुरु। जहां लॉकडाउन के दौरान बहुत सी संस्थाएं बंद हैं। वहीं, सभी बैंकों में रेगुलर कार्य जारी रहा। सभी बैंककर्मी योद्धाओं की तरह ही कोरोना की इस जंग का डट कर सामना कर रहे हैं। इनसब के बाद पिछले महीनों के दौरान कई बैंकों पर जुर्माना लगने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब बेंगलुरु के एक सिंडिकेट बैंक की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की खबर सामने आई है। बैंक की यह संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बुधवार को जब्त की गई है। चलिए विस्तार से जाने क्या है मामला...

ED ने जब्त की सिंडिकेट बैंक की संपत्ति :

दरअसल, जब भी कोई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बनाये गए नियमों का उल्लंघन करता है या कोई धोखाधड़ी करता है, तो RBI बिना किसी की अनुमति के उस बैंक पर जुर्माना भी लगा सकता है और उसकी सेवाएं भी रद्द कर सकता है। इसके अलावा यदि यह ममला किसी जाँच एजेंसी के पास पहुंच जाए तो, वह भी बैंक के खिलाफ कार्यवाई कर सकता है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बुधवार को बेंगलुरु के सिंडिकेट बैंक की एक शाखा की करोड़ो की संपत्ति जब्त कर ली है। ED ने बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई बैंक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप के चलते की है। बता दें, ED ने धन शोधन के मामले में सिंडिकेट बैंक की लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

ED का कहना :

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा कि, 'सिंडिकेट बैंक ने बेंगलुरु पुलिस द्वारा विजय आकाश, मोहम्मद मुस्तफा, एम डी जयराम (सिंडिकेट बैंक की बेंगलुरु में उत्तरहल्ली शाखा में तत्कालीन सहायक शाखा प्रबंधक) के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कुछ समय पहले मामले की जांच शुरू की थी।' इसके अलावा ED ने इस मामले में एक बयान जारी किया है। इस बयान में ED ने दावा किया कि, 'जांच के मुताबिक आकाश पूरी साजिश का कर्ताधर्ता है, और उसके साथ जयराम, नागराजू, रेवेना, सिद्धगंगैया और अन्य शामिल हैं। आकाश ने 'कर्नाटक राज्य कृषि विपणन बोर्ड' (KSAMB) के नाम से सिंडिकेट बैंक शाखा में एक फर्जी चालू खाता खोला, जिसे मुस्तफा द्वारा संचालित किया गया, जो नकली दस्तावेजों के आधार पर KSAMB के लेखा अधिकारी के रूप में लेनदेन कर रहा था।'

ED का बयान :

ED ने अपने बयान में आगे कहा है कि, 'उन्होंने बैंक अधिकारी जयराम और अन्य की मदद से फर्जी चालू खाते (KSAMB के) और मुस्तफा के खाते में 50 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने में सफलता हासिल की। इसके बाद इनमें से 47.16 करोड़ रुपये उन लोगों के बैंक खातों में भेजे गए, जो इस साजिश में शामिल थे। एजेंसी ने बताया कि इस मामले में बैंक जगमा, आभूषण और भूखंड सहित कुल 4.98 करोड़ रुपये की सम्पत्ति की कुर्की की गयी है। कुर्की की यह कार्रवाई अभी अस्थायी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com