मई 2022 में गिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, आग लगना बताया जा रहा कारण
Electric Scooter Sales May 2022 : पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए थे, जिसकी भरपाई के लिए ही बीते साल वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी रही या अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर उन्हें रीलांच करती रहीं। कुछ कंपनियों ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखना उचित समझा, जबकि आज से कुछ साल पहले तक कम ही कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही थी, लेकिन इस एक साल में अब तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अचानक आग लगने की खबरें सामने आ चुकी है। जिसके चलते कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिक्री में गिरावट :
पिछले महीनों के दौरान कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी कई बुरी खबरें सामने आई थी। इन खबरों के तहत कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक खड़े-खड़े ही आग लग गई। इन खबरों के चलते लोगों का दिल दहल गया था। इतना ही नहीं लोग इस स्कूटर को खरीदने में भी डरने लगे थे। यही कारण है कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में मई 2022 में काफी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इन घटनाओं के सामने आने से पहले तक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में काफी बढ़त दर्ज हुई थी। बता दें, ऐसा हाल किसी एक कंपनी का नहीं है। अब तक कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की खबर सामने आ चुकी है। जिससे ग्राहकों में दहशत बढ़ गई है।
बिक्री घटने का अन्य कारण :
बताते चलें, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट का एक अन्य मुख्य कारण सेमीकंडक्टर चिप्स की भारी कमी भी बताया जा रहा है। हालांकि, यह समस्या सिर्फ कंपनी को झेलनी पड़ी है। जबकि, स्कूटर्स में आग लगने की खबरों से लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है और Okinawa, Ola, Pure EV and Boom Motors जैसी कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के निर्माताओं को निगरानी में रखा।
कंपनियों की बिक्री :
इस दौरान कंपनियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, Ola, Hero Electric, Okinawa कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि इन कंपनियों की शुरुआत बहुत शानदार हुई थी।
Ola की बात करें तो,
अप्रैल से ही Ola की बिक्री घटना शुरू हो गई थी।
अप्रैल 2022 में Ola की बिक्री 12,702 स्कूटर्स की रही।
मई में Ola की बिक्री 31.66% घटकर कुल 8,681 स्कूटर्स पर आगे थी। इसकी बिक्री में 4,021 यूनिट्स की वॉल्यूम डी-ग्रोथ है।
Okinawa की बात करें तो,
Okinawa की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन इसके बाद भी मई में सबसे ज्यादा ई-स्कूटर बेचने वाली कंपनी Okinawa की थी। Okinawa की बिक्री में मई में 19.28% की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के साथ भी मई में कंपनी की बिक्री 8,888 स्कूटर्स की रही, जबकि अप्रैल में कंपनी के कुल 11,011 स्कूटर्स बिके थे।
Hero Electric की बात करें तो,
Hero Electric की बिक्री में सबसे ज्यादा 58.36 प्रतिशत एमओएम डी-ग्रोथ (MOM D-Goth) दर्ज हुई है। क्योंकि, मई में कंपनी की कुल बिक्री 2,739 स्कूटर्स की हुई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।