दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क

टेक्नोलॉजी के जाने माने बिजनमैन और कार निर्माता कंपनी 'टेस्ला' के को-फाउंडर 'एलन मस्क' ने दुनिया के तीसरे सबसे सबसे अमीर शख्स का स्थान ग्रहण कर लिया है।
Elon Musk becomes World's Third Richest Man
Elon Musk becomes World's Third Richest ManSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर के देशों में कोरोना के चलते आर्थिक माहौल है। इसी दौरान पूरी दुनिया में कई लोगों की नौकरी चली गई। कई लोगों को व्यापार में करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा। परंतु वहीं, कई देशों में ऐसे बड़े व्यापारी भी है जिनकी संपत्ति में इस दौरान ही करोड़ों का इजाफा हुआ है। हाल ही में भारत के मुकेश अंबानी की सम्पति में इजाफा होने से वह दुनिया के चौथे सबसे आमिर शख्स बन गए थे। वहीं, अब टेक्नोलॉजी के माने जाने बिजनमैन और कार निर्माता कंपनी 'टेस्ला' के को-फाउंडर 'एलन मस्क' ने दुनिया के तीसरे सबसे सबसे अमीर शख्स का स्थान ग्रहण कर लिया है।

एलन मस्क की सम्पति :

दरअसल, कार निर्माता कंपनी 'टेस्ला' के को-फाउंडर 'एलन मस्क' की सम्पति में हुए इजाफे से वह अब इस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इतना ही नहीं इस मामले में 'Facebook' के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ते हुए उनका स्थान हासिल कर लिया है। वर्तमान में एलन मस्क की संपत्ति बढ़ कर 1115.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है, वहीं यदि मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति की बात करें तो, वह वर्तमान में 110.8 अरब डॉलर है। गौरतलब है कि, दुनिया के सबसे अमीर (पहले स्थान पर ) शख्स जेफ बेजोस हैं और उनकी संपत्ति एलन मस्क से 200 अरब डॉलर ज्यादा है।

टेस्ला की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ी संपत्ति :

शेयरों के फॉरवर्ड स्टॉक स्पिल्ट के बाद से टेस्ला कंपनी के शेयरों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। यही वजह है कि, एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ कर 1115.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। बताते चलें, कार निर्माता कंपनी टेस्ला एक की बिक्री में भी लॉकडाउन के बाद से 500% का इजाफा हुआ है। इन्हीं सब मुनाफों के चलते ही इस साल एलन मस्क की संपत्ति में 87.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। वर्तमान में यदि टेस्ला की मार्केट वैल्यू की बात करें तो वह 464 अरब डॉलर हो पर पहुंच गई है। टेस्ला की मार्केट वैल्यू ने वॉलमार्ट की मार्केट वैल्यू को पीछे छोड़ दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com