Elon Musk की लिस्ट में अगला नंबर Coca-Cola का, ट्वीट जानकर रह गए सब हैरान

टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की लिस्ट में अगला नंबर कोल्ड्रिंक कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) का नजर आ रहा है। इस बारे में जानकारी Elon Musk के एक ट्वीट से सामने आई है।
Elon Musk की लिस्ट में अगला नंबर Coca-Cola का, ट्वीट जानकर रह गए सब हैरान
Elon Musk की लिस्ट में अगला नंबर Coca-Cola का, ट्वीट जानकर रह गए सब हैरानSyed Dabeer Hussain -RE

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से बहुचर्चित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का नाम काफी चर्चा में नजर आरहा है। बीते दिनों उनका सुर्ख़ियों में बने रहने का कारण Twitter था। क्योंकि, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया है। अब उनकी लिस्ट में अगला नंबर कोल्ड्रिंक कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) का नजर आ रहा है। इस बारे में जानकारी Elon Musk के एक ट्वीट से सामने आई है।

Elon Musk के ट्वीट सामने आई जानकारी :

दरअसल, हाल ही में टेस्ला (Tesla ) कंपनी के CEO एलन मस्क (Elon Musk) का एक ट्वीट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि, उन्होंने अपने इस एक लाइन के ट्वीट में बहुत बड़ी बात कह दी है। उनका ट्वीट देख कर हर कोई हैरान है। क्योंकि, एलन मस्क ने अपने ट्वीट में साफ़ तौर पर कोकीन के इस्तेमाल करने की बात लिखी है। हालांकि, यह दूसरा मौका है जब Elon Musk ने कोका कोला खरीदने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करके गुरुवार को Coca Cola कंपनी को खरीदने की बात कही,

'अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं।'

Elon Musk, Tesla CEO

Elon Musk ने शेयर किया स्क्रीन शॉट :

बताते चलें, Elon Musk ने हाल ही में माइक्रो- ब्लॉगिंग साइट Twitter को ख़रीदा है। यह डील 44 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 3368 अरब रुपये में हुई है। Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि, 'फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है। वहीं, अब Elon Musk ने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है ,इस स्क्रीन शार्ट के साथ उन्होंने लिखा है कि,

सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।

Elon Musk, Tesla CEO

Coca-Cola कंपनी से जुड़े कुछ मुख्य बिंदु :

  • बताते चलें, Coca-Cola कंपनी की शुरुआत अमेरिका के जॉर्जिया में मई 1886 में हुई थी।

  • Coca-Cola की स्थापना John Pemberton (जॉन पेम्बर्टन) ने की थी।

  • साल 1887 में Coca-Cola को 2300 डॉलर की कीमत में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने खरीद लिया था।

  • आज Coca-Cola कंपनी 200 से ज्यादा देशों में अपने ड्रिंक्स बेच रही है।

  • दुनियाभर में Coca-Cola के लगभग 900 से ज्यादा प्लांट हैं।

  • Coca-Cola के सभी प्लांट्स में 7 लाख लोग कर्मचारी काम करते हैं।

  • Coca-Cola की कुल नेट वर्थ 19.80 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com