एलन मस्क का बड़ा ऐलान, बिटक्वाइन से मिलेगी टेस्ला की कार

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क वर्तमान समय में दुनिया जम कर खलबली मचा रहे हैं। क्योंकि, उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को लेकर सबको हैरान कर देने वाला बहुत बड़ा ऐलान किया है।
बिटक्वाइन से मिलेगी टेस्ला की कार
बिटक्वाइन से मिलेगी टेस्ला की कारSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क वर्तमान समय में दुनिया जम कर खलवली मचा रहे है। क्योंकि, उहोंने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को लेकर सबको हैरान कर देने वाला बहुत बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से चारो तरफ एलन मस्क की ही चर्चा हो रही है। हर कोई उनके किए इस ऐलान की ही बात कर रहा है।

एलन मस्क का बड़ा ऐलान :

दरअसल, दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रभावशाली बनने वाले बिलियेनर Tesla के CEO एलन मस्क ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री बिटक्वाइन के बदले करने का ऐलान किया है, इस बयान के बाद हर कोई हैरान है। एलन मस्क का कहना है कि, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के जरिए Tesla की गाड़ियों को खरीदा जा सकता है। जबकि, मस्क ने इस पहल की शुरुआत करने की जानकारी कुछ दिनों पहले देते हुए कहा था कि, कंपनी बिटक्वाइन को अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए भुगतान के रूप में स्वीकार करना शुरू करेगी। एलन मस्क ने अपने ट्वीटर से ट्वीट कर कर लिखा कि,

"अब आप बिटक्वाइन के साथ टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते हैं। एक दूसरे ट्वीट में मस्क ने बताया कि बिटक्वाइन का पेमेंट अमेरिका के बाहर के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी केवल पेमेंट के लिए इंटरनल और ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगी।''
एलन मस्क, Tesla के CEO

Tesla ने दी बिटक्वाइन में निवेश की जानकारी :

बताते चलें, Tesla के CEO एलन मस्क ने ऐसा ऐलान इसलिए किया है क्योंकि, एलन मस्क की Tesla कंपनी ने बिटक्वाइन में निवेश किया है। इस बारे में जानकारी हाल ही में कंपनी ने दी है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने जानकारी देते हुए बताया था कि, कंपनी ने बिटक्वाइन में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इस खबर के सामने आते ही बिटक्वाइन की कीमतों में काफी तेजी दर्ज की गई थी।

इस साल बिटक्वाइन की कीमत :

बताते चलें, इस साल की शुरुआत के बाद से बिटकॉइन की कीमत में 70% तक बढ़त देखी गई है। जबकि, एक साल पहले इसकी एक यूनिट की कीमत 10 हजार डॉलर थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com