एलन मस्क ने कार्यभार संभालने के बाद ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी शुरू की

एलन मस्क ने दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया। मस्क ने अधिग्रहण के बाद कटौती के शुरुआती दौर में ट्विटर कर्मचारियों के 25 प्रतिशत की छंटनी की योजना बनाई है।
एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी शुरू की
एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी शुरू कीSocial Media

वाशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के नये मालिक एलन मस्क ने दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया है।

अमेरिकी अरबपति व पिछले हफ्ते 44 अरब डॉलर के सौदे में फर्म को खरीदने के बाद ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने श्री एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी को ‘सफलता की राह पर आगे बढ़ाने’ के लिए एक सप्ताह से थोड़ा अधिक समय बाद शुक्रवार से ट्विटर कर्मियों की छंटनी शुरू कर दी। अमेरिकी मीडिया की ओर से प्रसारित ट्विटर के अपने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी गई है।

वाशिंगटन पोस्ट के एक संवाददाता की ओर से सोशल नेटवर्क पर प्राप्त और प्रकाशित इस पत्र में कहा गया, “ट्विटर को एक सही रास्ते पर लाने के प्रयास में हम अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे। हम मानते हैं कि यह कई व्यक्तियों को प्रभावित करेगा जिन्होंने ट्विटर पर बहुमूल्य योगदान दिया है लेकिन यह कार्रवाई दुर्भाग्य से कंपनी की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।”

ट्विटर ने कर्मचारियों को शुक्रवार को घर पर रहने का निर्देश दिया, क्योंकि कटौती के बीच कर्मचारियों की सुरक्षा को कथित रूप से बनाए रखने के लिए कंपनी के सभी कार्यालय अस्थायी रूप से बंद कर दिये जाएंगे और सभी बैज एक्सेस निलंबित कर दिए जाएंगे।

पत्र में हालांकि, छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या के बारे में कंपनी के साथ महीनों की बातचीत और कानूनी विवादों के बाद श्री मस्क ने पिछले शुक्रवार को ट्विटर खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा किया, जो कि उद्यमी का मानना ​​​​था कि कंपनी की रिपोर्ट की तुलना में बहुत अधिक है।

सोशल मीडिया नेटवर्क का अधिग्रहण पूरा करने के बाद श्री मस्क ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे को निकाल दिया है। अमेरिकी अरबपति ने यह भी कहा कि मंच को ‘मॉडरेट’ करने के लिए ‘व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ’ एक विशेष परिषद की स्थापना की जाएगी।

द वाशिंगटन पोस्ट ने सोमवार को बताया कि श्री मस्क ने अधिग्रहण के बाद कटौती के शुरुआती दौर में ट्विटर कर्मचारियों के 25 प्रतिशत की छंटनी की योजना बनाई है। इससे पहले, मीडिया आउटलेट ने कॉर्पोरेट दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि उद्यमी का इरादा ट्विटर के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालना है, लेकिन श्री मस्क ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में टि्वटर के लिए काम करने वाले लोगों में से कुछ ने बताया कि उनके कंपनी लैपटॉप से उनको स्वत: ही लॉग आउट कर दिया गया है। सभी कर्मचारी शुक्रवार को प्रशांत समयानुसार सुबह 09 बजे तक ‘ट्विटर पर आपकी भूमिका’ विषय के साथ एक ईमेल प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।

ब्रिटेन में ट्विटर के वरिष्ठ सामुदायिक प्रबंधक सिमोन बैलमेन ने कहा कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है उनके लैपटॉप से वह लॉगआउट कर दिये गये हैं। हर किसी को ईमेल भेजा गया है कि नौकरी से लोगों को हटाया जायेगा। इसके एक घंटे बाद ही कर्मचारियों का लैपटॉप से लॉगआउट करना शुरू हो गया और उनकी जीमेल और स्लैक पर भी पहुंच खत्म कर दी गयी। उन्होंने कहा, “मैं कई ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा था जिसमें लॉस एंजेल्स के हिसाब से काम करना हाेता है इसलिए जब यह छंटनी शुरू की गयी उस समय भी मैं काम पर था।”

ट्विटर के अनुसार प्रभावित नहीं होने वाले श्रमिकों को उनकी कंपनी के ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस बीच प्रभावित होने वालों को उनके व्यक्तिगत एकाउंट्स के माध्यम से ‘अगले चरणों’ के बारे में बताया जाएगा। वहीं ऐसी अटकलें हैं कि ट्विटर की 8,000 नौकरियों में से आधे कर्मचारियों की नौकरी तलवार की नोंक पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com