एलन मस्क के अगले निशाने पर मुकेश अंबानी का बिजनेस

एलन मस्क के अगले निशाने पर अब भारत के सबसे बड़े रईस बिजनसमेन मुकेश अंबानी का बिजनेस नजर आरहा है। क्योंकि, एलन मस्क अब जल्द ही टेलिकॉम इंडस्ट्री में उतरने का मन बना रहे हैं।
एलन मस्क के अगले निशाने पर मुकेश अंबानी का बिजनेस
एलन मस्क के अगले निशाने पर मुकेश अंबानी का बिजनेसSocial Media

राज एक्सप्रेस। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क वर्तमान समय में ऑटो और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में जम कर खलवली मचा रहे है, लेकिन उनके अगले निशाने पर अब भारत के सबसे बड़े रईस बिजनसमेन मुकेश अंबानी का बिजनेस नजर आरहा है। क्योंकि, एलन मस्क अब जल्द ही टेलिकॉम इंडस्ट्री में उतरने का मन बना रहे हैं।

एलन मस्क की नजरें :

दरअसल, एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन (SpaceX) ने स्टालिंक इंटरनेट सर्विस के लिए 1000 से भी अधिक सैटेलाइट छोड़े हैं। इतना ही नहीं कंपनी अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में ग्राहकों के साथ साइन करने में भी काफी तेजी दिखा रही है। इनसब के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि, एलन मस्क की नजरें अब मुकेश अंबानी के बिजनेस पर हैं।

SpaceX का अपने निवेशकों से कहना :

SpaceX का अपने निवेशकों से कहना है कि, 'स्टारलिंक की नजर इन-फ्लाइट इंटरनेट, मैरिटाइम सर्विसेज, भारत और चीन में डिमांड और रूरल कस्टमर्स पर है। यह पूरा बाजार एक ट्रिलियन डॉलर का है।' खबरों की मानें तो, SpaceX अपने Falcon 9 रॉकेट्स से स्टारलिंक सैटेलाइट्स लॉन्च करने में कई महीनों से लगी है। कंपनी एक ही बार में 60 सैटेलाइट भेजे रही हैं। बता दें, 20 जनवरी को 17वां स्टारलिंक लॉन्च हुआ था। जबकि, वर्तमान समय में ऑर्बिट में कंपनी के 960 सैटेलाइट एक्टिव हैं। कंपनी की तैयारी इसके द्वारा स्पेसएक्स नॉर्थ अमेरिकी और ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर सर्विस शुरू करने की है।

बढ़ सकती हैं मुकेश अंबानी की मुश्किलें :

यदि स्टालिंक कंपनी की भारत में एंट्री होती है तो, भारत में उस कंपनी को टक्कर देने के लिए पहले से मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio मौजूद है। क्योंकि Jio जल्द ही भारत में 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में दोनों कंपनियों के बीच अच्छा घमासान होने की उम्मीद नजर आरही है। बताते चलें, बैंक ऑफ अमेरिका ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट की मानें तो, Jio का 4G रोलआउट भारत के इंटरनेट जगत के लिए भारत के इंटरनेट क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। क्योंकि Jio ने ही काफी किफायती कीमतों में भारत के इंटरनेट यूजर्स को डाटा उपलब्ध कराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com