रेपो रेट बढ़ भी जाए तो भी ईएमआई पर नहीं पड़ेगा कोई असर, लोन लेते समय चुनिए यह विकल्प
हाईलाइट्स
फिक्स्ड रेट लोन में एक समान रहती है ब्याज दर
बनी रहती है आर्थिक स्थिरता, नहीं होता बदलाव
राज एक्सप्रेस । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में सभी वित्तीय संस्थाओं, बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों को बताया कि ग्राहकों को फ्लोटिंग रेट से फिक्स्ड रेट में स्विच करने का विकल्प देने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की स्थिति में लोन लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा ईएमआई का दबाव नहीं झेलना पड़ता। फिक्स्ड रेट का विकल्प आप लोन लेते समय चुन सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि पूरे लोन की अवधि के दौरान आपकी ब्याज दर फिक्स रहेगी और रेपो रेट बढ़ने का असर आपकी ईएमआई पर नहीं पड़ेगा। जब भी ब्याज दर बढ़ने का ट्रेड होता है तो फिक्स्ड रेट लोन लेने का विकल्प सही रहता है।
क्या होता है फिक्स्ड रेट लोन ?
फिक्स्ड रेट लोन वह कर्ज है, जिसमें ब्याज दर पहले से फिक्स रहती है। किसी भी बाहरी कारक इस पर प्रभाव नहीं पड़ता है। फिलहाल लोन लेते समय ही फिक्स्ड रेट का विकल्प चुनना पड़ता है। इसके बाद पूरी अवधि के दौरान लोन की ब्याज दर समान रहती है। आमतौर फिक्स्ड लोन की ब्याज दर फ्लोटिंग रेट (लोन लेते समय) से अधिक होती है। जब आप लोन लेते समय फिक्स्ड रेट लोन का विकल्प चुनते हैं, तो फिर रिजर्व बैंक द्वरा रेपो रेट बढ़ाने के बाद आपकी ईेएमआई की ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होती।
इस स्थिति में सही रहता है फिक्स्ड रेट लोन?
फिक्सड रेट लोन लेने से ईएमआई या लोन की अवधि बार-बार नहीं बदलती। ईएमआई में बदलाव नहीं होने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है। लोन पर बाहरी आर्थिक कारणों का असर नहीं होता है। आपका जोखिम भी कम होता है। फिक्स्ड रेट लोन लेना ऐसे समय पर उचित रहता है, जब ब्याज दर बढ़ने का ट्रेंड देखा जाता है। ऐसे में फिक्स्ड लोन होने से आपकी ईएमआई जस की तस रहती है और इसमें कोई बदलाव नहीं होता है।
मई 2022 में आईबीआई की ओर से रेपो रेट में इजाफा शुरू किया गया था। फरवरी 2023 तक केंद्रीय द्वारा रेपो रेट को 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिया गया। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने मई 2022 में फिक्स्ड रेट लोन लिया होता, तो उसकी ईएमआई पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।