कोरोना काल में दिसंबर तक EPFO से मिले लोगों को 14310 करोड़ रुपये

कोरोना काल के दौरान बहुत से नए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े हैं। इस बारे में जानकारी EPFO की तरफ से जारी की गई है।
कोरोना काल में दिसंबर तक EPFO से मिले लोगों को 14310 करोड़ रुपये
कोरोना काल में दिसंबर तक EPFO से मिले लोगों को 14310 करोड़ रुपयेSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। जहां, देश में इस कोरोना काल में बहुत कम कम्पनियों को फायदा हुआ है। वहीं, इसी कोरोना काल के दौरान बहुत से नए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े हैं। इस बारे में जानकारी EPFO की तरफ से जारी की गई हैं।

EPFO द्वारा तजा जारी आंकड़े :

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या EPFO द्वारा तजा आंकड़े जारी किए गए है। इन जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के समय आर्थिक परेशानी को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने EPFO के 6 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को PF में जमा धन निकालने की अनुमति दी थी। जानकारी के अनुसार, कोरोना संकट के दौरान अप्रतिदेय अग्रिम राशि देने के 56.79 लाख दावे का निपटारा किया। इस दौरान 31 दिसंबर, 2020 तक संगठन ने 14,310 करोड़ रुपये जारी किए।

अंतिम रूप से निपटारा :

जारी आंकड़ों के अनुसार, EPFO ने मृत्यु, बीमा और अग्रिम के 197.91 लाख दावे का अंतिम रूप से निपटारा किया। इस मद में 31 दिसंबर तक 73,288 करोड़ रुपये जारी किए गए। वहीं, इस साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कामगारों को अनेक सुविधाएं दे रहा है। कोरोना काल में कई योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज कम हुआ है, लेकिन EPF खातों में अधिक ब्याज मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए पीएफ राशि पर ब्याज दर की घोषणा करता है। चालू वित्त वर्ष में, ईपीएफओ ने 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया है।

मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं बैलेंस :

कर्मचारियों के पास PF बैलेंस पता करने के बैसे तो कई तरीके हैं। इनमे से ही एक तरीका मिस्ड कॉल देकर भी जाना जा सकता है। आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके आप पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। उसके लिए आपको अपने PF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करते ही आपके पास एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद PF के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com