अब लैंडलाइन यूजर्स के लिए हर मोबाईल नंबर होगा 11 डिजिट का

अब से भारत में सभी मोबाईल नंबर लैंडलाइन यूजर्स के लिए 11 डिजिट के हो जाएंगे। क्योंकि, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नियमों में बदलाव कर दिया है।
every mobile number will be 11 digits for landline users
every mobile number will be 11 digits for landline usersSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अब तक आपने भारत में सभी मोबाईल नंबर 10 डिजिट के देखे होंगे, लेकिन अब से लैंडलाइन यूजर्स के लिए हर मोबाईल नंबर हो जाएगा 11 डिजिट का। क्योंकि, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नियमों में बदलाव कर दिया है। बताते चलें, TRAI भारत में टेलीफोनिक गतिविधियों का ध्यान रखती है और समय-समय पर उनमे बदलाव भी करती रहती है। वहीं, अब TRAI ने लैंडलाइन यूजर्स के लिए मोबाईल नंबर को लेकर बदलाव किया है।

लैंडलाइन यूजर्स के लिए हुआ बदलाव :

दरअसल, अब से कोई भी लैंडलाइन यूजर यदि किसी मोबाईल नंबर पर फोन लगाएगा तो, उसे 11 डिजिट डायल करने होंगे। यानि कि, जिस प्रकार मोबाईल से लैंडलाइन नंबर लगाने के लिए पिन कोड डायल करना जरूरी होता है। वैसे ही अब से लैंडलाइन से मोबाईल नंबर डायल करने पर आगे 0 (शून्य) लगाना जरूरी होगा। TRAI ने नियमों में बदलाव करते हुए इस 0 को अनिवार्य कर दिया है। बता दें, इस मामले में दूरसंचार विभाग द्वारा TRAI को एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसे TRAI की मंजूरी मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है।

कब से लागू होगा यह नियम :

बताते चलें, TRAI ने लैंडलाइन यूजर्स के लिए किया गया यह बदलाव 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा। यानी की उसके बाद से लैंडलाइन यूजर्स को सभी मोबाईल नंबर डायल करने से पहले 0 लगाना अनिवार्य होगा। बताते चलें, लैंडलाइन से मोबाईल नंबर डायल करने के लिए पहले भी 0 लगाना पड़ता था, लेकिन ऐसा सिर्फ रोमिंग वाले नंबर के साथ होता था। यानि की कोई भी यूजर अपने राज्य से बाहर के राज्य का नंबर डायल करता था तब उसे 0 लगाकर ही फोन लगाना पड़ता था, लेकिन रोमिंग खत्म होने के बाद से ये रूल ख़तम हो गया था।

TRAI ने की थी सिफारिश :

खबरों की मानें तो, नंबर से पहले 'शून्य' (0) लगाने वाले बदलाव के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 29 मई 2020 को विभाग से एक सिफारिश की थी। इस मंजूरी के मिलने से दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को और अधिक नंबर निर्माण में सुविधा मिलेगी। बता दें, 20 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में दूरसंचार विभाग ने कहा था कि, 'लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की TRAI की सिफारिशों को मान लिया गया है। इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी। सर्कुलर के मुताबिक, उक्त नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com