क्लबहाउस को टक्कर देने Facebook ने पेश किया नया 'ऑडियो रूम्स फीचर'

Facebook हमेशा से ही नए और खास फीचर्स एड करता आया है, इसी कड़ी में Facebook ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नए फीचर को इंटरडियूस किया है। जो कि क्लबहाउस जैसा 'ऑडियो रूम्स फीचर' है।
Facebook ने पेश किया नया 'ऑडियो रूम्स फीचर'
Facebook ने पेश किया नया 'ऑडियो रूम्स फीचर'Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला लोगों की लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म Facebook लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करता आया है, जिसके चलते Facebook आज बहुत ही बहुचर्चित एप बन चुकी है। वहीं Facebook ने अपनी एप में एक नए फीचर को इंटरडियूस किया है। जो कि क्लबहाउस जैसा 'ऑडियो रूम्स फीचर' है। हालांकि, Facebook की तरफ से कोरोना जैसी महामारी के संकट काल में लोगों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (ज्यादा लोगों की एक साथ) का फीचर एड कर चुका है।

Facebook का नया ऑडियो रूम्स फीचर :

दरअसल, Facebook ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्लबहाउस जैसा ऑडियो रूम्स फीचर जोड़ने का फैसला किया है। जैसा की ऑडियो रूम्स नाम से समझ आ रहा है कि, इस फीचर के तहत कई लोग आपस में ऑडियो में बात कर सकेंगे। जिस प्रकार अब तक Facebook ऐप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर सकते थे, ठीक वैसे ही ऑडियो चैट भी कर सकेंगे। इसमें कंपनी एक रूम्स नाम का आप्शन रखेगी। जिससे यूजर्स इस फीचर का फायदा ले सकेंगे। हालांकि, कंपनी अभी इस नए फीचर पर काम कर ही रही है।

चल रही है टेस्टिंग :

बताते चलें, Facebook अपने प्लेटफॉर्म पर जो फीचर एड करने जा रही है, उस फीचर के एड हो जाने पर यह बिलकुल लोकप्रिय हुए ऑडियो चैट प्लेटफॉर्म क्लबहाउस के जैसे कार्य करेगा। उधर इस फीचर के एड होते ही क्लबहाउस, zoom जैसे कई एप को सीधी टक्कर मिलेगी। वर्तमान समय में कंपनी इस नया फीचर टेस्टिंग कर रही है और इसी दौरान इस फीचर को देखा गया है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट ऑडियो रूम शुरू कर बातचीत कर सकेंगे। खबरों की मानें तो, नए फीचर को पिछले साल लॉन्च किए गए मेसेंजर रूम्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

यूजर्स को मिलेंगे तीन ऑप्शन :

बता दें, टेस्टिंग के दौरान लिए गए स्क्रीन शॉर्ट्स सोशल मीडिया पर डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी द्वारा पोस्ट किए गए हैं। इस पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि, यूजर्स को रूम्स क्रिएट करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें से एक ऑप्शन ऑडियो का है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों को ऐड कर प्राइवेट ऑडियो रूम क्रिएट कर बात कर सकते है। हालांकि, कंपनी या डिवेलपर की तरफ से यह कब लांच होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट :

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की बात मानें तो, 'Facebook अपने नए ऑडियो चैट प्रोडक्ट को मेसेंजर रूम्स का हिस्सा बना सकती है।' बताते चलें कि, Facebook जिस क्लबहाउस ऐप की तर्ज पर यह फीचर लाने की तैयारी कर रही है, वो क्लबहाउस ऐप केवल iOS प्लेटफॉर्म पर कार्य करती है, इसलिए Facebook अपने करोड़ो एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर देना चाहती है। जबकि यह खबर भी सामने आई है कि, क्लबहाउस ऐप एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com