सर्वे: इंटरनेट यूजर्स ने Facebook या Meta को माना दुनिया की सबसे खराब कंपनी

Facebook और Instagram प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी Facebook या मेटा दुनिया की सबसे खराब कंपनी बताई जा रही हैं। ऐसा हम नहीं याहू फाइनेंस द्वारा करवाए गए सर्वे का कहना है।
सर्वे: इंटरनेट यूजर्स ने Facebook या Meta को माना दुनिया की सबसे खराब कंपनी
सर्वे: इंटरनेट यूजर्स ने Facebook या Meta को माना दुनिया की सबसे खराब कंपनीSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज Facebook और Instagram ऐसे प्लेटफार्म बन चुके हैं। जिसके माध्यम से हर कोई अपनी बात खुलेआम रख सकता है। इसके बावजूद भी इस प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी Facebook या मेटा दुनिया की सबसे खराब कंपनी बताई जा रही है। ऐसा हम नहीं याहू फाइनेंस द्वारा करवाए गए सर्वे का कहना है।

याहू फाइनेंस का सर्वे :

दरअसल, याहू फाइनेंस द्वारा एक सर्वे करवाया गया था। इस सर्वे का मकसद बड़ी कंपनियों के बारे में यूजर्स की राय जानना था और जब यूजर्स की राय सामने आई तो वह हैरान कर देने वाली थी। क्योंकि, Facebook को दुनिया की सबसे खराब कंपनी बताया गया है। इस सर्वे के अनुसार याहू फाइनेंस ने दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खराब कंपनियों की रैंकिंग और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ख़राब कंपनी का दर्जा Facebook को और सबसे अच्छी कंपनी का स्थान Microsoft को दिया गया है। बता दें, इसी साल Facebook ने अपना नाम बदलकर मेटा रख लिया है। फिलहाल कंपनी मल्टीवर्स जैसे नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है।

यूजर्स का फीडबैक :

बताते चलें, याहू फाइनेंस द्वारा किए गए सर्वे में शामिल लोगों द्वारा दी गई वोटिंग के अनुसार, इस साल की बेस्ट कंपनी के तौर पर Microsoft को चुना गया है। जबकि, Facebook या Meta को सबसे खराब कंपनी मानते हुए फीडबैक दिया है। वहीं यूजर्स ने दुनिया की दूसरी सबसे खराब कंपनी चाइना की ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba को बताया है। उसे 50% वोट्स मिले। बता दें, याहू फाइनेंस द्वारा यह ओपन एंडेड सर्वे अपने होमपेज पर 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को सर्वे मंकी द्वारा कराया गया था। इसमें 1,500 से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

सबसे खराब कंपनी बताने का कारण :

इंटरनेट यूजर्स द्वारा Facebook या Meta को सबसे खराब कंपनी बताने के पीछे कई कारण बताए गए हैं। इतना ही नहीं इसके सेंसरशिप को लेकर भी यूजर्स कंपनी से खुश नहीं हैं। यूजर्स का मानना है कि, Facebook पर 'फ्री स्पीच' का ऑप्शन उन्हें दिया जाता। प्लेटफॉर्म को यूजर्स को उनके विचार रखने और अपनी पसंद, नापसंद शेयर करने की पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए। जबकि कई यूजर्स तो Facebook को भड़काने वाले विचार फैलाने वाले प्लेटफॉर्म मानते है। इंटरनेट यूजर्स ने तो Facebook पर 'दुनियाभर में लोकतंत्र' को कमतर आंकने का आरोप लगा और इसे यूजर्स में निगेटिव बदलाव लाने के लिए जिम्मेदार तक माना है। इसके अलावा कुछ का मानना है कि, Instagram कम उम्र वाले यूजर्स के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com