Facebook ने रैपर्स के शौक़ीन लोगों के लिए लांच की नई ऐप 'BARS'

Facebook अपनी इस नई ऐप के माध्यम से भारत के बाहर चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok को कड़ी टक्कर देगी। इस ऐप की खासियत यह है कि, इसके द्वारा यूजर्स रैप्स को क्रिएट करके भी शेयर कर सकेंगे।
Facebook ने रैपर्स के शौक़ीन लोगों के लिए लांच की नई ऐप 'BARS'
Facebook ने रैपर्स के शौक़ीन लोगों के लिए लांच की नई ऐप 'BARS'Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। जबसे भारत में TikTok बैन हुआ है, तब से अमेरिका सहित अन्य देशों में भी TikTok के बैन होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि, TikTok जैसी कई अन्य ऐसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप लांच हो चुकी हैं। जिसके द्वारा लोग अपना एक्टिंग का शौक पूरा करते हैं इतना ही नहीं कई लोग तो इन ऐप के द्वारा बहुत फेमस भी हुए हैं, साथ ही साथ यह लोगों की अर्निंग का जरिया भी साबित हुआ है। अब इसी राह पर चलकर Facebook ने भी अपनी एक ऐसी वीडियो मेकिंग ऐप मार्केट में लांच कर दी है।

Facebook की नई ऐप :

दरअसल, लाखों दिलों पर राज करने वाली मैसेंजिंग ऐप Facebook ने अपनी एक नई TikTok जैसी ऐप लांच की है। जो आपको Apple के ऐप स्टोर पर आपको 'BARS' (बीएआरएस) नाम से नजर आएगी। इस बारे में जानकारी IANS ने दी है। Facebook अपनी इस नई ऐप के माध्यम से भारत के बाहर चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok को कड़ी टक्कर देगी। इस ऐप की खासियत यह है कि, इसके द्वारा यूजर्स रैप्स को क्रिएट करके भी शेयर कर सकेंगे। हालांकि, यह एंड्राइड यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने दी जानकारी :

बताते चलें, 'BARS' नाम से लांच की गई Facebook की नई ऐप अमेरिका में एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर उपलब्ध है। रैपिंग करने का शौक रखने वाले यूजर्स रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे। इसमें रैप करने के लिए यूजर्स को बार्स की मदद से तमाम उपकरणों और प्रोडक्शन पर भारी निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स इस ऐप के साथ कई एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है।

कंपनी का बयान :

कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि, 'ऑडियो प्रोडक्शन टूल्स काफी जटिल और महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता है। बार्स के साथ आप प्रोफेशनल तरीके से तैयार हमारे किसी बीट या धुन का सलेक्शन कर सकेंगे, लिरिक्स लिख सकेंगे और खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे। किसी गीत के बोल को लिखने के दौरान इसका फ्लो सही से बरकरार रहे, इसके लिए बार्स की तरफ से आपको ऑटोमैटिक राइम्स सुझाए जाएंगे। आप चाहे तो चैलेंज मोड में जाकर शब्दों की पंक्तियों में खुद से भी किसी शब्द का सुझाव दे सकते हें। बार्स में कई तरह के ऑडियो होंगे, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है. इसमें अपनी रचना को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए विजुअल फिल्टर्स का भी सहारा लिया जा सकता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com