Facebook ने भी दिवाली के इस शुभ त्यौहार पर पेश किये खास फीचर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने भी दिवाली के इस शुभ त्यौहार पर रेडी अवतार, चैलेंज योर फ्रेंड्स एंड फैमिली और पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स जैसे फीचर्स की पेशकश की है।
Facebook Diwali New Features
Facebook Diwali New Features Kavita Singh Rathore - RE

राज एक्सप्रेस। दिवाली के त्यौहार पर हर सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ने अपने प्लेटफ्रॉम पर कई खास फीचर्स या इमोजी लांच की हैं। हाल ही में ट्विटर द्वारा दिए वाली इमोजी पेश की थी। वहीं, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने भी दिवाली के इस शुभ त्यौहार पर रेडी अवतार और ‘चैलेंज योर फ्रेंड्स एंड फैमिली’ जैसे फीचर्स की पेशकश की है। इसके अलावा भी Facebook ने दिवाली के मौके पर एक नया पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स फीचर भी पेश किया है।

Facebook ने लांच किया नया फीचर :

दरअसल, Facebook ने अपने यूजर्स के लिए अपने पलटफरों पर दिवाली को वर्चुअल तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए नया फीचर पेश किया हैं। यूजर्स इसका इस्तेमाल करके अपने फेसबुक पर जुड़े दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो या​ वीडियो बनाकर #DiwaliAtHomeChallenge भेज सकते हैं। बता दें इस फीचर की खासियत यह है कि, यूजर्स इसके द्वारा अपनी पसंद का दिवाली थीम बैकग्राउंड बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सेलिब्रेट कर सकते हैं। बता दें, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Facebook ऐप से Facebook अवतार बनाना होगा।

फीचर का उपयोग :

Facebook ने दिवाली के मौके पर कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये फीचर लांच किया है। इसे आप #DiwaliAtHomeChallenge हैशटैग के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आप भी Facebook पर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले फेसबुक ऐप डाऊनलोड करना होगा। इसके बाद आप ऐप में क्रिएट पोस्ट पर जाकर बैकग्राउंड पर क्लिक करने के बाद वहां दिए गए दिवाली बैकग्राउंड को सिलेक्ट करके इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स को इस चैलेंज को शुरू करने के लिए पहले अंग्रेजी में #DiwaliAtHomeChallenge लिखना पड़ेगा। यूजर्स इस चैलेंज को किसी भी Facebook फ्रेंड को नोमिनेट कर सकते हैं।

पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स फीचर्स :

बताते चलें, Facebook ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक नया पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स फीचर भी पेश किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से खुद ही ग्रीटिंग्स बनाकर अपने दोस्तों व परिवाजनों को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स लाइट बल्ब, कैंडल होल्डर्स, दीपक और लैंटर्न्स को रिसाइकल करने का डीआईवाई वीडियो भी बना सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com