कोरोना से जुड़ी फेक खबरों को शेयर करने से यूजर्स को बचाएगा 'Facebook'

दुनियाभर में बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप Facebook ने कोरोना से जुड़ी फेक खबरें फैलाने वाले लोगों की पोस्ट पर लगाम लगाने के मकसद से एक नया फीचर लॉन्च किया है।
कोरोना से जुड़ी फेक खबरों को शेयर करने से यूजर्स को बचाएगा 'Facebook'
कोरोना से जुड़ी फेक खबरों को शेयर करने से यूजर्स को बचाएगा 'Facebook' Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में एक तरफ कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, ऐसे लगातार बढ़ रहे मामलों से बने डर के माहौल में लोग कोरोना या कोरोना की वैक्सीन को लेकर अफवाहें और और फेक खबरें और जानकारी फैलाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस तरह की गलत खबरों से लोगों में डर और घबराहट और अधिक बढ़ती जा रही हैं। इस बात को मद्देनजर रखते हुए दुनियाभर में बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप Facebook ने इस तरह की फेक खबरें फैलाने लोगों की पोस्ट पर लगाम लगाने के मकसद से एक नया फीचर लॉन्च किया है।

Facebook फेक पोस्ट पर लगाएगा लगाम :

आपने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर कोरोना के इलाज या कोरोना को लेकर अन्य कई गलत खबरें और अफवाहें पढ़ी होंगी। इस तरह की खबरों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि, जितना तो लोग कोरोना से परेशान नहीं हैं उतना कोरोना को लेकर फैल रही गलत खबरों से परेशान हैं। क्योंकि, Facebook पर लगातार कोरोना से जुड़ी फैक खबरों के वीडियो के माध्यम से काफी ज्यादा शेयर की जा रही थी। इन खबरों को ध्यान में रखते हुए Facebook ने अपने प्लेटफ्रॉम पर प्रॉम्प्ट को शामिल करते हुए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है।

कैसे काम करेगा यह फीचर :

दरअसल, इस फीचर के तहत जब भी कोई यूजर्स सोशल मिडिया पर पोस्ट को शेयर करेगा तब उससे पहले पॉप अप में यूजर्स से पूछा जाएगा कि, उसने वो आर्टिकल पढ़ा है या नहीं। साथ ही पहले उसके पोस्ट से रिलेटेड न्यूज़ दिखाई जाएगी। ताकि यूजर्स को उसके द्वारा किए जा रहे पोस्ट के सही होने की पुष्टि हो जाए। बता दें, Facebook जो फीचर अब लांच करने जा रही है यह फीचर पहले से Twitter पर मौजूद है। Facebook ऐसा फीचर लेन का विचार इसलिए कर रहा है क्योंकि, आज लोग कोई भी पोस्ट शेयर करने से पहले उसे पढ़ना भी जरूरी नहीं समझते है। इस फीचर के लांच होने के बाद लोग फेक पोस्ट शेयर करने से तो बचेंगे ही साथ ही फेकख़बरों पर भी रोक लगेगी।

Facebook ने दी जानकारी :

बताते चलें, Facebook के अनुसार, ये फीचर वर्तमान समय में टेस्टिंग के चरणों में है इसलिए फ़िलहाल यह फीचर दुनियाभर के 6% एंड्रॉयड Facebook यूजर्स के लिए जारी किया गया है। Facebook ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'इस नए पॉपअप फीचर से यूजर्स को शेयर करने से पहले उसके बारे में बेहतर आईडिया मिलेगा। इस तरीके से भी सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक न्यूज और अफवाहों से बचा जा सकता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com