Facebook launches new platform 'Facebook Campus'
Facebook launches new platform 'Facebook Campus'Kavita Singh Rathore - RE

'Facebook' ने स्टूडेंट्स के लिए लांच किया नया प्लेटफॉर्म

बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप 'Facebook' ने स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच किया है। कंपनी ने इसे 'फेसबुक कैंपस' (Facebook Campus) नाम से लांच किया है।

राज एक्सप्रेस। आज देश में कोरोना के चलते स्कूल हो या कॉलेज पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के समय से ही ऑनलाइन क्लासेस की प्राथमिकता काफी अधिक बढ़ गई है। इसी ऑनलाइन क्लासेस की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप 'Facebook' ने स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच किया है। कंपनी ने इसे 'फेसबुक कैंपस' (Facebook Campus) नाम से लांच किया है।

Facebook ने लांच किया नया प्लेटफॉर्म :

दरअसल, Facebook ने स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स की चल रही ऑनलाइन क्लासेस को ध्यान में रखते हुए अपना एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'फेसबुक कैंपस' लांच किया है। जिससे कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने साथ के स्टूडेंट्स के साथ एक दूसरे से आसानी से जुड़ सकेंगे। बता दें, यह एक प्लेटफॉर्म कंपनी ने ऑनलाइन ऐप के फॉम में लांच किया है। कंपनी ने इस ऐप की शुरुआत भारत से पहले अमेरिका में लांच किया था वह इसका इस्तेमाल करीबन 30 कॉलेजों द्वारा किया गया। इसके बाद ही इसे अब भारत में लांच किया गया है।

इस्तेमाल के लिए क्या करें ?

इस ऐप की खासियत यह है कि, यूजर्स को फेसबुक कैंपस का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी ऐप अलग से डाऊनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह यूजर्स को फेसबुक के मुख्य ऐप में मिल जाएगी। जिससे यूजर्स इसका इतेमाल कर सकेंगे। एक बात का ध्यान रहे यूजर्स को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए इसे पहले कॉलेज की Email ID और अपने ग्रेजुएशन का साल एंटर करना होगा। साथ ही इसमें स्टूडेंट्स की क्लास और उनके घर के पते के बारे में भी जानकारी एंटर करना होगी।

कैम्पस में शामिल लोगों की ही मिलेगी जानकारी :

Facebook के नए प्लेटफॉर्म 'फेसबुक कैंपस' के द्वारा स्टूडेंट्स अपने स्कूल/कॉलेज कैम्पस के ग्रुप्स, कॉलेज से संबंधित पोस्ट, और घटनाओं को आसानी से ढूंढ सकेंगे। एक अन्य खास बात यह है कि, फेसबुक कैम्पस में शेयर की गई कोई भी जानकारी सिर्फ इस कैम्पस में और उसमे शामिल लोगों को ही दिखाई देगी। साथ ही यदि अपने किसी यूजर को ब्लॉक किया है तो वह भी आपके द्वारा साझा की गई जानकारी नहीं देख सकेगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म के लिए बीते कई महीनों तक काम किया है जिसके फलस्वरूप ये ऐप लांच हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co