करीब 1 घंटे Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस डाउन होने से मची खलबली

शुक्रवार की रात अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस डाउन नजर आई। जिससे लोगों में खलबली मच गई।
करीब 1 घंटे Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस डाउन होने से मची खलबली
करीब 1 घंटे Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस डाउन होने से मची खलबलीSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज दुनिया भर में सबसे जल्दी खबरों के आदान-प्रदान करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही किया जाता है। जरा सोचिए, यदि आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रेगुलर यूजर है और वो कुछ देर के लिए ठप्प हो जाये तो क्या होगा। सोचकर ही रेगुलर यूजर्स परेशान हो जाएंगे, लेकिन कल रात कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, शुक्रवार की रात अचानक सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस डाउन नजर आई। जिससे लोगों में खलबली मच गई।

सर्विस ठप्प रहने से यूजर्स परेशान :

दरअसल, शुक्रवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस ठप्प पड़ने से यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा। Instagram यूजर्स ना कोई स्टोरी अपडेट कर पा रहे थे और न ही कोई फीड अपडेट कर पा रहे थे। वहीं, Facebook और WhatsApp यूजर्स का भी कुछ ऐसा ही हाल था वेह भी एक दूसरे को ना मैसेज सेंड कर पा रहे थे और ना ही कोई मीडिया। इन तीनों की ही सर्विस लगभग 40 मिनट से 1 घंटे तक ठप्प रही। बता दें, यह सर्विस रात के करीब 10 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक बंद हुई थी। जिससे करोड़ों यूजर्स को परेशान होना पड़ा। कुछ ही देर में यूजर्स ने ट्विटर आउटेज की शिकायत करना शुरू कर दी।

कंपनी नहीं बता रही कोई कारण :

बताते चलें, कल इतनी देर तक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp, Facebook और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के बंद रहने से यूजर्स को को काफी परेशानी उठाने के बाद भी कंपनी ने इस बारे में कोई बयान जरी नहीं किया है और न ही कंपनी इसका कोई कारण बताने को तैयार है। इसके बाद तो युजेर्स का गुस्सा सीधे ट्विटर पर नजर आया। यूजर्स WhatsApp Down हैशटैग के साथ तरह तरह की मिम्स के साथ शिकायते करते नजर आये। इसी के कारण ट्रेंड ट्विटर पर #WhatsAppDown और #instagramdown भी ट्रेंड करता नजर आया।

WhatsApp का बयान :

बताते चलें, ऐसा कल रात पहली बार नहीं हुआ था, इससे पहले जनवरी 2019 में WhatsApp की सर्विस बंद हो ने की शिकायत सामने आई थी। इसके अलावा दिसंबर 2020 में Facebook Messenger और Instagram की सर्विस डाउन होने से यूजर्स परेशां नजर आये थे। इन सब के बार Facebook की तरफ से तो कोई बयान नहीं आया, लेकिन WhatsApp ने ट्विटर पर लिखा,

आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, यह एक लंबा 45 मिनट था लेकिन हम वापस आ गए हैं!
WhatsApp

Down Detector के अनुसार :

रियल टाइम स्टेटस और आउटेज से जुड़ी सूचनाएं देने वाली कंपनी Down Detector के अनुसार, कल रात आई इस समस्या के बारे में लगभग 12 लाख लोगों ने Instagram और 23,000 यूजर्स ने पोस्ट किया है। एंड्रॉयड और iOS को मिलाकर वॉट्सऐप के कुल 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। इसके अलावा Down Detector ने यह भी बताया कि, कुल 98% लोगों को मेसेज भेजने और 2% यूजर्स को लॉग-इन में दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com