FB का नया एप भारत में होगा लॉन्च, TikTok ने पछाड़े बहुचर्चित एप्स

Facebook जल्द ही TikTok को टक्कर देने के लिए भारत में अपनी नई वीडियो मेकिंग एप लांच करेगा। जाने, वहीं इस साल TikTok ने किन दो बहुचर्चित एप को पछाड़ कर पाया डाउनलोडिंग के मामले में पहला स्थान पाया।
TikTok Vs Lasso
TikTok Vs LassoKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Facebook की नई एप भारत में होगी लांच

  • TikTok ने पाया डाउनलोडिंग के मामले में पहला स्थान

  • TikTok ने दो बहुचर्चित एप को पछाड़ा

  • 27 महीनों में हुआ 25 करोड़ लोगों के फोन में डाउनलोड

राज एक्सप्रेस। आज TikTok, Like और Hello जैसी कई अन्य ऐसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप मार्केट में मौजूद हैं जिसके द्वारा लोग अपना एक्टिंग का शौक पूरा करते हैं इतना ही नहीं कई लोग तो इन एप के द्वारा बहुत फेमस भी हुए हैं, साथ ही साथ यह लोगों की अर्निंग का जरिया भी साबित हुआ है। अब इसी राह पर चलकर Facebook ने भी अपनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप मार्केट में लांच करने का मन बना लिया है। जी हां, जल्द ही मार्केट में आपको Lasso नाम का एप नजर आएगा जो Facebook द्वारा लांच की गई है।

भारत में होगी लांच :

हालांकि, फेसबुक अपनी इस वीडियो मेकिंग एप Lasso (लासो) को अमेरिका में पिछले साल ही लांच कर चुका है, लेकिन कंपनी अब इसे भारत में भी लांच करेगी। खबरों के अनुसार, कंपनी इसे भारत में इसी साल मई तक लांच कर सकती है। इसके अलावा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Facebook कंपनी WhatsApp में Lasso के इंटिग्रेशन के लिए भी काम कर रही है।

क्यों लिया ऐसा फैसला :

जानकारी के लिए बता दें, Facebook कंपनी को अपने वीडियो मेकइन एप भारत में लांच करने का फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि, हाल की में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, TikTok एप ने डाउनलोडिंग के मामले में Facebook को पछाड़ कर रख दिया है। इससे Facebook को तगड़ा कंप्टीशन मिला है और इसी के चलते कंपनी अब TikTok से Lasso एप के द्वारा कंप्टीशन करेगी।

डाउनलोड की संख्या :

हाल ही में App Annie के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल टॉप 10 डाउनलोड एप में TikTok ने पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। हालांकि, TikTok एप को भारत में आए अभी मात्र 2 साल 3 महीने (27 महीने) ही हुए हैं, लेकिन इसको डाउनलोड करने वालों की संख्या 25 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं दूसरे स्थान पर रही Facebook एप, बताते चलें कि, भारत में इतने सालों में अभी तक Facebook को लगभग 460 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। हालांकि, यह फेसबुक के अभी तक के आंकड़ें हैं, वहीं तीसरे स्थान पर रही WhatsApp एप।

Lasso एप के फीचर्स :

यदि हम एक नजर Lasso एप के फीचर्स पर डालें, तो इसमें यूजर्स को वीडियो में म्यूजिक का इस्तेमाल करने के लिए एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी मिलेगी। जिससे वीडियो बनाते समय यूजर्स के पास बहुत सरे ऑप्शन होंगे। इसके अलावा इसमें यूजर्स कैमरे में वीडियो एडिटिंग टूल के साथ ही कई तरह के इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इसमें एक चीज अलग खास यह भी होगी की यह एप यूजर्स को ट्रेंड्स और ताजा हैशटैग के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगी, जिससे यूजर्स नए ट्रेंड में चल रहे वीडिओज़ बना सकें।

EnTrackr की रिपोर्ट का दावा :

EnTrackr की रिपोर्ट ने दावा किया है कि, Lasso एप भारत में इसी साललांच कर दिया जाएगा। जिसके लिए Facebook की सिंगापुर टीम इस पर जोरोशोरों से कार्य कर रही है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट ने दावा किया है कि, कंपनी Lasso के प्रमोशन के लिए कई इंफ्लूएंसर्स के साथ भी काम कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com