वित्त मंत्री ने दिए आर्थिक अपराधियों की के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में सुधार आने की बात कही थी। वहीं, अब उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क विभाग को सुनिश्चित करने कहा है।
Finance Minister instructed to take strict action against economic offenders
Finance Minister instructed to take strict action against economic offendersSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के देश में आने के बाद से देश के आर्थिक हालत काफी गंभीर हो गए थे। तब से अब तक देश की अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में सुधार आने की बात कही थी। वहीं, अब उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क विभाग को सुनिश्चित करने कहा है।

वित्त मंत्री ने दी बधाई :

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क विभाग से आर्थिक अपराध करने वालों से सख्ती से निपटे को आदेश दिए हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री सीतारमण ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अंतर्गत आने वाले DRI के 63वें स्थापना दिवस के मौके पर उनके अधिकारियों को खासकर कोविड के दौरान उनके कामकाज और सराहनीय सेवा के लिये बधाई दी।

वित्त मंत्री सीतारमण का आधिकारिक बयान :

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने DRI के अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ अपना काम जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया और DRI तथा सीमा शुल्क विभाग को ये सुनिश्चित करने को कहा कि, 'वे आर्थिक अपराध करने वालों की जवाबदेही तय करे और उनसे सख्ती से निपटे। इसके अलावा उन्होंने मंत्री ने इस मौके पर भारत में तस्करी रिपोर्ट 2019-20’ भी जारी की इसमें सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी, मादक पदार्थ, वाणिज्यिक धोखाधड़ी की प्रवृत्ति आदि का विश्लेषण किया गया है।'

वित्त सचिव ने बताया :

वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि, 'DRI ने सक्रियता के साथ वाणिज्यिक धोखाधड़ी और सीमा पार तस्करी के कुछ मामलों को सामने लाकर अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।' इसके अलावा उन्होंने कानून के प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये आंकड़ों का विश्लेषण और एजेंसियों के बीच आंकड़ा/जानकारी साझा करने की जरूरत पर बल दिया।'

अर्थव्यवस्था में सुधार :

बताते चलें, हाल ही में वित् मंत्री सीतारमण ने अर्थव्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि, 'अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार उम्मीद से अधिक बनी हुई है। इसकी वजह सिर्फ पहले की दबी मांग का निकलना ही नहीं बल्कि नई मांग आना भी है। अर्थव्यवस्था में यह सुधार टिकाऊ होगा। अगले दो महीनों में अगले वित्त वर्ष का बजट पेश होना है। भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार जल्द से जल्द अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com