ATM से नहीं निकल रहे अब 2000 के नोट, इस पर वित्त मंत्री बोली...

ATM से अब 2000 के नोट नहीं निकल रहे हैं। इसको लेकर जब वित्त मंत्रालय से शिकायत की गई तब पता चला कि, वित्त मंत्रालय को इस बात की जानकारी भी नहीं है। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् बोलीं...
Finance Minister Satatment on 2000Rs. Notes
Finance Minister Satatment on 2000Rs. Notes Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • ATM से नहीं निकल रहे अब 2000 रुपये के नोट

  • वित्त मंत्रालय को नहीं थी जानकारी

  • 2,000 रुपए के कुल 3,542.991 मिलियन नोट छापे गए

  • लगातार कम होती चली गई 2000 के नोटों की छपाई

राज एक्सप्रेस। यदि आपके पास भी है 2000 रुपये का नोट तो, जान लें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, नोटबंदी होने के बाद RBI द्वारा पेश किये गए नए 2000 रुपये के नोट अब धीरे- धीरे कई बैंकों के ATM से नहीं निकल रहे हैं। इतना ही नहीं यह मार्केटों में भी बहुत कम नजर आते दिखाई दे रहे हैं। इसका कारण यह है कि, बैंकों द्वारा अपने ATM से 2000 रुपये के नोट की ट्रे हटा देना है। हालांकि, इसको लेकर जब वित्त मंत्रालय से शिकायत की गई तब पता चला कि, वित्त मंत्रालय को इस बात की जानकारी भी नहीं है।

वित्त मंत्री का कहना :

वित्त मंत्रालय को खबर मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने बताया कि, सरकार द्वारा ऐसे कोई आदेश बैंको को नहीं दिए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि, बैंक अपनी मर्जी से ATM में 2000 रुपये के नोट नहीं डाल रही है।

RBI ने बताया :

इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि, ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है और 2000 रूपये के नोट मार्केट में वैध ही रहेंगे। वहीं खबरों के अनुसार, बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें सुविधा देने के मकसद से अपने ATM में 2000 रूपये के नोट की ट्रे हटाने का और छोटे नोट की ट्रे डालने का फैसला लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते साल रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 के नोट की छपाई बंद कर दी गई है और इतना ही नहीं RBI ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2,000 रुपए का एक भी नोट नहीं छापा है।

लगातार कम होती गई नोटों की छपाई :

RBI ने RTI को एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि, वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान अर्थात नोटबंदी के बाद RBI द्वारा कुल 2,000 रुपए के 3,542.991 मिलियन नोट छापे गए थे। इसके बाद 2000 रूपये के नोटों की छपाई लगातार कम होती चली गई। इसके बाद ये संख्या काम होकर 111.507 मिलियन नोट तक कम हुई। इसके बाद वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक ने 2000 रूपये के कुल 46.690 मिलियन नोट छापे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com