वित्त मंत्री सीतारमण ने की सरकारी बैंकों के CEO के साथ बैठक

वित्त मंत्री सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों (CEO) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर उन्हें आत्मनिर्भर राहत पैकेज लागू करने के दिशा-निर्देश दिए। मंत्रालय ने ट्वीटर पर दी जानकारी।
Finance Minister Meeting with CEO of Government Banks
Finance Minister Meeting with CEO of Government BanksMinistry of Finance Twitter

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ दिनों में लगातार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कई प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई हैं। जिनमें 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज सहित कई बड़े-बड़े ऐलान किए गए। वहीं, शुक्रवार को वित्त मंत्री सीतारमण ने एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने भाग लिया। इस बैठक में कोरोना के चलते प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़े आत्मनिर्भर पैकेज को लागू करने को लेकर चर्चा हुई। बताते चलें, कोरोना काल में सरकारी बैंकों के CEO के साथ वित्त मंत्री की यह पहली बैठक है।

वित्त मंत्री की सरकारी बैंकों के CEO के साथ बैठक :

वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा सरकारी बैंकों के CEO (प्रमुखों) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई इस पहली बैठक में केंद्रीय कैबिनेट ने आत्मनिर्भर पैकेज की सभी योजनाओं को बुधवार (20 मई) को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को हुई इस कॉन्फ्रेंस की जानकारी ट्विटर के जरिये दी और बताया कि, "हर किसी ने MSME और अन्य उपभोक्ताओं की जरूरतों पर जल्द से जल्द ही ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित की। साथ पैकेज के क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा, इसको लेकर निर्देश जारी किए गए।

इंडियन बैंक की MD का कहना :

इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) पद्मजा चंदरू ने इस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, "वित्त मंत्री ने MSME को अतिरिक्त कर्ज शीघ्र जारी करने की प्रक्रिया, फार्मेट और डाक्यूमेंट्स को आसान बनाने पर जोर दिया।"

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के CEO का कहना :

बैठक के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पल्लव माहापात्र ने बताया कि, "वित्त मंत्री हालातों से रूबरू हुईं और उन्होंने सभी योजननाओं को लेकर समीक्षा की।" उन्होंने आगे बताया कि, ''सभी बैंक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हाल में की गई घोषणाओं को लेकर बहु आशावादी हैं।"वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए समीक्षा की और आत्मानिर्भर ’राहत पैकेज को लागू करने में बैंकों की तत्परता की समीक्षा करने के लिए कहा।

बैंकों के कार्य की तारीफ :

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, बैंकों के CEO के साथ हुई यह बैठक अच्छी रही। साथ ही उन्होंने 1.70 लाख करोड़ रुपये की PM गरीब कल्याण योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैंकों के कार्य की तारीफ की। बताते चलें वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी दी। मंत्रालय ने लिखा कि,

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए समीक्षा की और आत्मानिर्भर ’राहत पैकेज को लागू करने में बैंकों की तत्परता की समीक्षा करने के लिए कहा।

वित्त मंत्रालय

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co