निवेशकों के लिए आज से खुला Fino Payments Bank का IPO
निवेशकों के लिए आज से खुला Fino Payments Bank का IPOKavita Singh Rathore - RE

निवेशकों के लिए आज से खुला Fino Payments Bank का IPO

शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक 'फिनो पेमेंट्स बैंक' (Fino Payments Bank) का IPO निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुल चुका है। कंपनी ने इस IPO की जानकारी कुछ दिनों पहले ऐलान कर दी थी।

Fino Payments Bank IPO : इन दिनों मार्केट में IPO की बाढ़ सी आई हुई है। क्योंकि, जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब वह पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतार चुकी हैं। वहीं, अब आज यानि शुक्रवार को शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक 'फिनो पेमेंट्स बैंक' (Fino Payments Bank) का IPO निवेशकों के लिए खुल चुका हैं। कंपनी ने इस IPO की जानकारी कुछ दिनों पहले ऐलान कर दी थी।

Fino Payments Bank का IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। वहीं, आज शुक्रवार को फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) ने अपना तीन दिवसीय IPO निवेशकों के लिए खोल दिया है। कंपनी ने अपने IPO का प्राइस 1,200 करोड़ रुपये तय किया है। इसके अलावा इसके तहत बैंक ने 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किये गए हैं। बता दें, ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पेमेंट्स बैंक बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। इस प्रकार फिनो पेमेंट्स बैंक लिस्‍ट होने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है।

IPO का प्राइस बैंड :

Fino Payments Bank (FPBL) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 560 से 577 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। हर IPO की तरह ही यह भी तीन दिवसीय IPO है जो 2 नवंबर तक खुला रहेगा। बैंक ऑफर फार सेल (OFS) के माध्यम से 15,602,999 इक्विटी शेयर सेल करेगा। जबकि, OFS के जरिए प्रमोटर या शेयरहोल्‍डर हिस्‍सेदारी घटाते हैं। बैंक के IPO में निवेशक मिनिमम 25 इक्विटी शेयर और इसके बाद 25 इक्विटी शेयर के मल्‍टीपल में बोली लगा सकेंगे। फिनो पेमेंट्स बैंक की प्रमोटर फिनो पेटेक (Fino Paytech) अपनी हिस्‍सेदारी घटाएगी।

ब्रोकरेज फर्मों का मानना :

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि, 'कंपनी के एसेट लाइट मॉडल और लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं होने के बावजूद इसका हाई वैल्यूएशन निवेशकों की परेशानी बढ़ा सकता है। यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म इसमें सावधानी से निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।' ब्रोकरेज फर्म की सलाह है कि, "कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहतर है और इसमें बहुत ज्यादा एसेट्स की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही ऑपरेशनल एक्सपीरियंस और कामकाम के बेहतर अनुभव को देखते हुए निवेश की सलाह दी गई है। कंपनी का एक यूनीक DTP फ्रेमवर्क है जिससे यह बेहतर ढंग से मार्केट को टारगेट कर सकता है।"

कंपनी के इश्यू में निवेश :

कंपनी के इश्यू में निवेश करने वाले एंकर इनवेस्टर्स में पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, HSBC, इनवेस्को ट्रस्टी, ITPL इनवेस्को, मैथ्यूज एशिया स्मॉल फाइनेंस कंपनीज फंड, फिडेलिटी फंड्स, सोसायटी जेनराली और सेगनाती इंडिया मॉरिशस शामिल हैं। इसके अलावा कुछ दूसरे एंकर निवेशकों ने भी निवेश किया है। इनमें BNP पारिबा, TATA MF, SBI लाइफ इंश्योरेंस, मोतीलाल ओसवाल MF और आदित्य बिड़ला सनलाइफ ट्रस्टी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com