फिल्मों के लिए पहला भारतीय ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म 'Zooppy' लॉन्च

भारत में फिल्मी जगत की एहमियत को देखते हुए फिल्मों के लिए भारत का पहला भारतीय ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। जिसे Zooppy नाम से लांच किया गया है।
First Indian Online Fantasy Platform Zooppy Launches For Movies
First Indian Online Fantasy Platform Zooppy Launches For MoviesSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज भारत में फिल्मों का बहुत क्रेज है। लोग फिल्मों को अपनी लाइफ से जोड़ने की कोशिश करते हैं। भारत में फिल्मी जगत की एहमियत को देखते हुए फिल्मों के लिए एक भारतीय ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। जिसे Zooppy नाम से लांच किया गया है। बता दें, यह भारत का पहला भारतीय ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म है।

क्या है Zooppy ?

बता दें देश का पहला भारतीय ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म एप्पल और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाइव हो चुका है। यह दर्शकों को फिल्मों में अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करने और कई प्रारूपों में वास्तविक नकदी जीतने का अवसर प्रदान करेगा। Zooppy सक्रिय प्लेटफॉर्म पर लाखों फिल्म प्रेमियों से संवाद करेगा, जहां वे गेम खेलने और इनाम जीतने के लिए अपने कौशल का उपयोग कर सकते हैं।

किसने किया लांच ?

खबरों के अनुसार, फिल्म आधारित इस फैंटेसी गेम Zooppy को केरल की क्वारस टेक्नोलॉजीज ने केरल के तकनीक प्रेमी युवा पुष्पकर, जोस थॉमस, अतुल पी. राज, मेफिन डेविस, रंजीत रॉबर्ट और दीपक उत्तमन के निर्देशन में तैयार किया है। बताते चलें, Zooppy फिल्म उद्योग की हाल की खबरों और गतिविधियों की झलकियां प्रदान करता है। इनमें थिएटर या अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली सीरीज या फिल्मों पर भी बारीक नजर रखी जाती है। इस व्यापार का मुख्य सार इस पेटेंट की हुई तकनीक का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन फिल्म आधारित कौशल प्रतियोगिताओं को आयोजित करना है।

CEO ने बताया :

इस फिल्म आधारित गेम को लॉन्च करते हुए CEO युवा पुष्पकर ने कहा, “मार्वल और स्टार वार्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भारत में फैंटेसी मूवी लीग्स आई हैं। फिल्मों को अनुभव करने का यह नया तरीका है, जिसमें फिल्म, गेम और फैंटेसी स्पोर्ट का मिश्रण है। अपने दोस्तों और पसंदीदा फिल्मों, दोनों से जुड़ने का भी यह नया तरीका है। कोरोना महामारी के दौरान मोबाइल गेमिंग उद्योग को मुख्यधारा में पहचान मिली और यह लोगों को उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के संपर्क में बनाए रखने का भी नया तरीका मिल गया। इसके बढ़ते चलन के साथ हमारा उद्देश्य उपभोक्ता को एक नया अनुभव प्रदान कराने का है, जहां वे फिल्म व्यापार में सक्रियता से भाग ले सकते हैं या उसमें सक्रिय रह सकते हैं।“

First Indian Online Fantasy Platform Zooppy Launches For Movies
First Indian Online Fantasy Platform Zooppy Launches For MoviesKavita Singh Rathore - RE

Zooppy की खासियत :

  • यह ऑनलाइन फैंटेसी गेम यूट्यूब आधारित बनाया गया है।

  • इस गेम में यूजर्स आठ वीडियो की एक प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं।

  • इसमें कई कॉन्टेस्ट्स को शामिल किया जा सकता है।

  • फिल्मों के शौकीनों को क्विज, पजल आदि के माध्यम से सिनेमा में उनके ज्ञान और रुचि का प्रदर्शन करने का मौका देने के लिए एक जोन तैयार किया गया है।

  • यूजर्स अपनी पसंद का कैश कॉन्टेस्ट जीत सकते हैं और नकद इनाम के लिए प्रतियोगी बन सकते हैं।

  • ऑडिएंस अपनी जीत के अवसर बढ़ाने के लिए कई प्लेलिस्ट भी तैयार कर सकते हैं और कई कॉन्टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।

  • ज्यादा कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले यूजर्स के पास जीतने का एक और अवसर होगा।

  • यूजर्स माईकॉन्टेस्ट में जाकर कॉन्टेस्ट की प्रगति और उसका परिणाम भी देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com