बड़ी सौगात : नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज लाइन पर चली पहली ट्रेन

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश। छिंदवाड़ावासियों का पिछले 5 साल का लम्बा इंतजार ख़त्म हो गया। क्योंकि आज आखिरकार पहली बार महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज लाइन पर पहली ट्रेन की शुरुआत हो गई है।
नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज लाइन पर चली पहली ट्रेन
नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज लाइन पर चली पहली ट्रेनSocial Media

राज एक्सप्रेस। बिता साल रेलवे के लिए भी काफी बुरा साबित हुआ है। इसके बावजूद भी रेलवे ने नए साल में अपने ग्राहकों को कई नई सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा वासियों का पिछले 5 साल का लम्बा इंतजार ख़त्म हो गया है। क्योंकि आज यानि सोमवार को आखिरकार पहली बार महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज लाइन पर पहली ट्रेन की शुरुआत हो गई है।

पहली ट्रेन की शुरुआत :

दरअसल, आज से पांच साल पहले महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉड गेज लाइन पर ट्रेन चलाई जाने की बात सामने आई थी, लेकिन इन पांच सालों में लगा की जैसे यह बात काट कही घूम हो गई हो, लेकिन अब पूरे पांच साल बाद महाराष्ट्र के नागपुर से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के लिए पहली ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन की शुरुआत से छिंदवाड़ा वासियों को काफी खुशी है, क्योंकिपहले इस रुट के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं चलती थी। उन्हें नागपुर जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बताते चलें, कोरोना संक्रमण काल के बाद यह पहली पैसेंजर ट्रेन है जो नागपुर से छिंदवाड़ा के लिए शुरू की गई है।

लोगों ने किया खुशी से स्वागत :

बताते चलें, नागपुर से छिंदवाड़ा आई ट्रेन सुबह 11:45 बजे जब छिंदवाड़ा स्टेशन पहुंची तो वहां के आम लोगों ने ख़ुशी के साथ ट्रेन का स्वागत किया। साथ ही ट्रेन चलने वाले लोको पायलट को वहां के लोगों ने माला पहना कर उनका भी स्वागत किया। लोगों की खुशी का अंदाजा कार्यक्रम के दौरान आराम से देखा जा सकता था। इसी दौरान सियासत भी काफी हलचल में दिखी। वहां के BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने ट्रेन की शुरुआत होने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए थे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं छिंदवाड़ा के वर्तमान सांसद श्री नकुलनाथ जी को बहुत बधाई दी गई।

भाजपा नेताओं की स्टेशन पर हुई थी बहस :

स्टेशन पर चारों तरफ ख़ुशी का माहौल छाया था। हालांकि, इसी बीच भाजपा नेताओं की भी स्टेशन के कर्मचारियों से बहसबाजी हो गई थी। जो कि, स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के प्रवेश करने के चलते हुई थी। कर्मचारी नेताओं को टिकिट न होने देने के कारण प्रवेश के लिए मना कर रही थी। उधर कांग्रेस नेता ने पहले भी ट्रेन के समय को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। भाजपा नेताओं से किन्ही स्टेशन प्रबंधन से खासी बहस हुई।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मांग :

कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने मांग की थी कि, 'ट्रेन सुबह 7:45 बजे नागपुर की बजाय छिंदवाड़ा से चलाई जाए। स्टेशन में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया गया जो सफर करने वाले थे, जो लोग ट्रेन के स्वागत के लिए आए तो उन्हें भी न्यूनतम 30 का टिकट स्टेशन से खरीदना पड़ा।' 139 कि मी के इस ट्रैक के शुरू होने पर आमजन ने खुशी जाहिर की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com