वित्त वर्ष 2021-22 में 46% बढ़ा Flipkart का घाटा
वित्त वर्ष 2021-22 में 46% बढ़ा Flipkart का घाटाKavita Singh Rathore -RE

वित्त वर्ष 2021-22 में 46% बढ़ा Flipkart का घाटा

प्रतिस्पर्धा के चलते Flipkart (फ्लिपकार्ट) को कहीं न कहीं काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी नुकसान के चलते वित्त वर्ष 2021-22 Flipkart का घाटा 46% और बढ़ गया है।

Flipkart Loss : आज भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है, भारत में लोग डिजिटल लेन-देन के साथ ही शॉपिंग का तरीका भी उच्च स्तर पर ऑनलाइन ही अपना रहे हैं। इसी के चलते आज मार्केट में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक से एक ऑफ़र देने वाली कंपनियां मार्केट में मौजूद हैं। इस प्रतिस्पर्धा के चलते Flipkart (फ्लिपकार्ट) को कही न कही काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी नुकसान के चलते वित्त वर्ष 2021-22 Flipkart का घाटा 46% और बढ़ गया है।

Flipkart को हुआ घाटा :

दरअसल, मार्केट में दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ रही ई-कॉमर्स वेबसाइट के बीच पर्तिस्पर्धा के चलते वित्त वर्ष 2021-22 में Flipkart का घाटा 46% बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए वित्तीय आंकड़े कंपनी की बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) यूनिट फ्लिपकार्ट इंडिया (Flipkart India) और बी2सी (B2C) ई-कॉमर्स यूनिट फ्लिपकार्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) के प्रदर्शन पर आधारित है। बता दें, Flipkart की तरफ से इस मामले में जानकारी शेयर मार्केट को दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि, 'वित्त वर्ष 2020-21 में Flipkart की दोनों यूनिट्स का संयुक्त घाटा 5,352 करोड़ रुपये था।'

Flipkart की आय :

वहीं, यदि Flipkart की शुद्ध आय 2021-22 की बात करें तो, कंपनी की आय लगभग 20% बढ़कर लगभग 61,836 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस आय में Flipkart India की 51,176 करोड़ रुपये आय और Flipkart Internet की 10,660 करोड़ रुपये आय शामिल है। जबकि, पिछले साल की सामान अवधि यानी वित्त वर्ष 2020-21 में Flipkart की संयुक्त यूनिट्स की शुद्ध आय 51,465 करोड़ रुपये थी। इसमें से इसमें Flipkart India की 543,349 करोड़ रुपये आय और Flipkart Internet की आय 8,116 करोड़ रुपये थी।

गौरतलब है कि, Flipkart Internet को पिछले साल की समान अवधि यानी वित्त वर्ष 2020-21 में हुआ घाटा 2,907 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 4,399 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बता दें, इस नुकसान में फ्लिपकार्ट समूह (Flipkart Group) की कंपनियां जैसे मिंत्रा (Myntra), इंस्टाकार्ट (Instacart) आदि का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co