Prise of Petrol and Disel Today
Prise of Petrol and Disel TodayRaj Express

कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव जारी, आइए, पता लगाएं आपके शहर में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

क्रूड आयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 82.84 डॉलर प्रति बैरल है व डब्ल्यूटीआई 80 डॉलर प्रति बैरल है।

हाईलाइट्स

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज क्रूड ऑयल की कीमत 82.84 डॉलर प्रति बैरल है

  • देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज अपरिवर्तित रखे पेट्रोल-डीजल के मूल्य

राज एक्सप्रेस। क्रूड आयल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 82.84 डॉलर प्रति बैरल है जबकि डब्ल्यूटीआई 80 डॉलर प्रति बैरल है। देश की सरकारी तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करते हैं। यह रेट कच्चे तेल के आधार पर तय की जाती है। इसमें टैक्स, कमीशन और वैट भी जोड़ा जाता है। इस वजह से हर राज्य में इनके दाम अलग होते हैं। आइए, पता ककें आज देश के विभिन्न शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम ?

आज क्या है चार मेट्रोज में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 6 अक्टूबर 2023 को स्थिर बनी हुई हैं। शुक्रवार को यानी बीते कल भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं थीं। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये प्रति लीटर है और डीजल- 94.33 रुपये प्रति लीटर है।

क्या हैं इन शहरों में डीजल पेट्रोल के दाम

  • दिल्ली एनसीआर में आने वाले नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.58 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल- 89.75 रुपये प्रति लीटर है।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल-87.89 रुपये प्रति लीटर है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर है, जबकि

  • डीजल- 89.71 रुपये प्रति लीटर है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल - 96.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का मूल्य 84.26 रुपये प्रति लीटर है।

  • इसी तरह यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल- 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com