ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए है दुःख की खबर

अब ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए है दुःख की खबर, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में मिलने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला ले लिया है। जानें नई कीमतें।
Food Prices Increased by Indian Railways
Food Prices Increased by Indian RailwaysKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • ट्रेन यात्रियों के लिए है दुःख की खबर

  • अब ट्रेन में भोजन करना पड़ेगा महंगा

  • ट्रेन में मिलने वाले भोजन की नई कीमतें लागू

  • हर खाद्य पदार्थ की कीमत बढ़ गई

  • 56 ट्रेनों में होगी खाने की नई कीमतें लागू

राज एक्सप्रेस। अकसर लोग ट्रेन में यात्रा करने के दौरान घर से खाना लेकर नहीं जा पाते हैं, इसलिए उन्हें ट्रेन में ही खाना खरीद कर खाना पड़ता है तो अब हम आपको बता दें, अब ट्रेन यात्रियों को भोजन करना महंगा पड़ेगा क्योंकि, इंडियन रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाले खाने की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे ट्रेन में भोजन खाना महंगा पड़ेगा।

कितनी बढ़ी कीमतें :

इंडियन रेलवे की तरफ से यात्रा के दौरान ट्रेन में मिलने वाली थाली और नाश्ते की कीमतें-

  • वेज थाली (शाकाहारी) जो पहले 50 रूपये मिलती थी अब उसकी कीमत रेलवे द्वारा 70 रुपए कर दी गई है।

  • जो थाली पहले 60 रुपए की मिलती थी जिसमें अंडा करी मिलती है, उसकी कीमत 60 रुपए से 80 रुपए कर दी है।

  • नॉनवेज थाली (मांसाहारी) जिसमे चिकन करी मिलती है, उसकी कीमत पहले 90 रुपए थी उसकी कीमत बढ़ा कर 120 रुपए कर दी गई है।

  • वेज नाश्ता जो पहले 25 रूपये का मिलता था अब उसकी कीमत रेलवे द्वारा 35 रुपए कर दी गई है।

  • नॉनवेज नाश्ता जो पहले 30 रूपये का मिलता था अब उसकी कीमत रेलवे द्वारा 45 रुपए कर दी गई है।

  • स्टैंडर्ड खाना अंडा करी या पनीर वाली थाली जो पहले 90 रूपये की मिलती थी अब उसकी कीमत रेलवे द्वारा 120 रुपए कर दी गई है।

  • वेज बिरयानी (350 ग्राम) जो पहले 50 रूपये की मिलती थी वो अब 70 रुपए की मिलेगी।

  • चिकन बिरयानी (350 ग्राम) जो पहले 70 रूपये की मिलती थी वो अब 100 रुपए की मिलेगी।

  • स्नेक्स मील की कीमतें 35 रूपये से बढ़ा कर अब 50 रुपए कर दी गई है।

  • 15 रुपए में मिलने वाली जनता थाली जिसमें छह पूड़ी, आलू की सब्जी, एक मिर्च, अचार आवश्यक रूप से मिलता है, उसकी कीमत 15 की जगह 20 रुपए कर दी गई है।

  • समोसे, कचौरी या आलूबड़े (एक नग) की कीमत पहले 7 रूपये थी वो अब 10 रूपये का मिला करेगा।

  • जो भजिए 15 रूपये के मिलते थे वो अब 20 रुपए में मिला करेंगे। बताते चलें कि, वेंडर भजिए 100 ग्राम से कम नहीं दे सकेंगे।

  • हालांकि छोले-भटूरे को स्नैक मील आइटम मानते हुए उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है वो 50 रुपए में ही मिलेगा।

रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी गई लिस्ट :

इंडियन रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर कैटरिंग फिलिप वर्गीस द्वारा नई कीमतों की लिस्ट (सर्कुलर) पश्चिम-मध्य रेलवे सहित सभी जोन को भेज दी गई है। यह खाने की नई कीमतें भोपाल रेल मंडल से गुजरने व हाल्ट लेने वाली पेंट्री-युक्त 56 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होंगी। खबरों के अनुसार, यह नई कीमतें पूरे पांच साल बाद रिवाइज्ड की गई हैं।

खाने की शुद्धता का ध्यान :

बोर्ड द्वारा IRCTC को आदेश दिए गए हैं कि, यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन की शुद्धता का विशेष ध्यान दिया जाये। भोजन शुद्ध और पौष्टिक होना चाहिए। इसके अलावा भोजन ओवर चार्जिंग न होने दें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com