जल्द देखने मिलेगी 3 डोर वाली Force Motors की ऑफ-रोडिंग SUV Force Gurkha

वाहन निर्माता कंपनी Force Motors की ऑफ-रोडिंग SUV Force Gurkha को पेश किया है। बता दें, कंपनी की इस SUV का इंतजार ग्राहकों को काफी लंबे समय से था।
Force Motors की ऑफ-रोडिंग SUV Force Gurkha
Force Motors की ऑफ-रोडिंग SUV Force GurkhaSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थीं। लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी Force Motors की ऑफ-रोडिंग SUV Force Gurkha को पेश किया है। बता दें, कंपनी की इस SUV का इंतजार ग्राहकों को काफी लंबे समय से था।

Force Motors की नई ऑफ-रोडिंग SUV :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Force Motors की ऑफ-रोडिंग SUV Force Gurkha के लांच की तैयारियां पूरी कर ली है। इसलिए कंपनी द्वारा दिए गए इशारे से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों कंपनी जल्द ही इस कर को मार्केट में लांच करेगी। इस गाड़ी को जो चीज सबसे अलग बनती है, वो है इसके दरवाज़े। क्योंकि, इस suv में 3 दरवाज़े दिए गए है। जबकि नॉर्मली गाड़ियों में 4 दरवाज़े होते है। कंपनी ने इसे पेड़ करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Gurkha 4X4 की फोटोज शेयर की है। जिसमें इसकी कुछ झलक देखने को मिल रही है। यह suv काफी आकर्षण है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है। क्योंकि, उस समय बहुत से लोग वाहन खरीदने का मन बनाते हैं।

Force Gurkha की टक्कर :

बताते चलें, कंपनी ने वैसे तो अपनी इस Force Gurkha 4X4 को पहली बार ग्रेटर नोएडा में पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। Gurkha 4X4 एक ऑफ-रोडर suv होगी और मार्केट में लांच होने के बाद इस कार की सीधी टक्कर Mahindra Thar से होगी। कंपनी नई Gurkha को 3-डोर और 5-डोर वर्जन में उतार सकती है।

Force Gurkha के फीचर्स :

  • 2021 Force Gurkha में LED DRLs के साथ हेडलाइट्स, नया ग्रिल और फ्रंट बम्पर, एक स्नोर्कल, फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर्स, रिडिजाइन टेललाइट्स, नए डिज़ाइन वाले व्हील और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे कई डिज़ाइन अपग्रेड मिलेंगे।

  • इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो, न्यू जेनरेशन Force Gurkha के सेकेंड-रॉ में कैप्टन सीट्स और पीछे की तरफ साइड फेसिंग जंप सीट्स देखने को मिलेगी।

  • केबिन में एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, एक नया टचस्क्रीन सिस्टम, ब्लैक सराउंड के साथ सर्कुलर एयर वेंट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

  • नई Force Gurkha में ए-पिलर माउंटेड ग्रैब रेल, स्क्वायर-शेप्ड और ग्लव-बॉक्स जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

  • 2021 फोर्स गोरखा में बीएस 6-कंप्लायंट 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है। जो कि, अधिकतम 89 बीएचपी की पावर और 260 एनएम पीक टॉर्क का जेनरेट कर पाएगा।

  • इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।

  • Force Gurkha में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा।

  • इसके मुख्य फीचर्स ने इसका इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ रिगिड एक्सल शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com