Foreign Exchange Reserves at New Record Levels
Foreign Exchange Reserves at New Record LevelsSyed Dabeer Hussain - RE

RBI के ताजा आंकड़े : 560.715 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिनके अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार (IMF) फिर एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर दिखा है।

राज एक्सप्रेस। देश में जितना भी विदेशी मुद्रा भंडार जमा होता है। उसका आंकड़ा समय समय पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाते हैं। वहीं, अब RBI ने शुक्रवार को नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिनके अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार (IMF) फिर एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर दिखा है।

RBI के तजा आंकड़े :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी तजा आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.715 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा। जबकि 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर था। RBI के आंकड़ों के अनुसार, 5 जून 2020 को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार (IMF) बढ़कर 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

गोल्ड रिजर्व की वैल्यू :

बताते चलें, भले ही इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया हो, लेकिन इस दौरान गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में गिरावट दर्ज की गई है। यह घटकर 60.1 करोड़ डॉलर से 36.259 अरब डॉलर पर आ पहुंची। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 60 लाख डॉलर घटकर 1.482 अरब डॉलर हो गया। IMF में देश का रिजर्व पोजिशन भी 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.636 अरब डॉलर पर आ गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co