मौजूदा स्थिति और तकनीकी नजरिए से शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद
हाईलाइट्स
बाजार के अच्छे मूड को देखकर लगता है निफ्टी अब 19250-19300 पर स्थित अगले रजिस्टेंस की ओर बढ़ सकता है।
यह स्तर निफ्टी के फिर से तेजी पकड़ने के लिए काफी अहम माना जा रहा है। यहां से निफ्टी में तेज बदलाव देखा जा सकता है।
राज एक्सप्रेस। पिछले सप्ताह 4 माह का लो हिट करने को बाद निफ्टी में लगातार दूसरे दिन यानी सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। इस सकारात्मक स्थिति पर शेयर बाजार जानकारों का कहना है कि दलाल स्ट्रीट के अच्छे मूड को देखते हुए लगता है कि निफ्टी अब 19250-19300 पर स्थित अगले रजिस्टेंस की ओर बढ़ सकता है। यह स्तर निफ्टी के फिर से तेजी पकड़ने के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस बिंदु पर पहुंचकर निफ्टी में तेज बदलाव देखा जा सकता है। आपको ध्यान होगा कि सितंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ने से पहले अगस्त की दूसरी छमाही में इस लेवल ने निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट का काम किया था। नीचे की तरफ गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 19050 पर तत्काल सपोर्ट दिखाई दे रहा है।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी कल सोमवार को 19053 के स्तर पर खुला था और बाद में 18940 के इंट्राडे लो पर पहुंचता दिखा। कुछ देर की गिरावट के बाद सक्रिय हुए बायर्स की बदौलत इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली और तेजी का क्रम शुरू हो गया। निफ्टी में 19159 का इंट्राडे हाई देखने को मिला है। कारोबार के अंत में निफ्टी 94 अंक बढ़कर 19141 पर बंद हुआ। निफ्टी डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह नए बायर्स की सक्रियता का संकेत है।
विशेषज्नञों के नजरिए के अनुसार यह पैटर्न बाजार में उछाल जारी रहने का संकेत है। उन्होंने कहा हालांकि इस तेजी को कुछ और चीजों का सहयोग भी चाहिए होगा तभी निफ्टी पॉजिटिव रुझान के साथ ट्रेड करता दिख सकता है। बाजार की मौजूदा तेजी थोड़े समय तक जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19250 के आसपास है जबकि दूसरा 19450 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, इसके लिए 19050 का स्तर अगला सपोर्ट हो सकता है।
ऑप्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी को 19100-19000 के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। जबकि, इसको 19200-19300 के जोन में तत्काल प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। साप्ताहिक आधार पर 19500 की स्ट्राइक पर 65.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली है। इस स्ट्राइक पर 8.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े है। 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिल रही है।
19000 की स्ट्राइक पर 95.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 41.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। जबकि 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
बैंक निफ्टी में पुलबैक जारी रखते हुए एक बड़ी इंट्राडे ट्रेडिंग रेंज में कारोबार करने बाद ये 43000 अंक के लेवल से ऊपर जाता दिखा। इसने कल डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर विक के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। कल यह निचले स्तर से 650 अंक उछल कर कारोबार के अंत में 257 अंकों की बढ़त लेकर 43039 के स्तर पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने विचार होते हैं। वेबसाइट या प्रबंधन इसके लिए जवाबदेह नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।