दुनिया के 28वें सबसे अमीर शख्स हैं गौतम अडानी, आलीशान घर से लेकर प्राइवेट जेट के हैं मालिक
राज एक्सप्रेस। बीते कुछ समय में गौतम अडानी को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। एक रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर्स भी लगातार नीचे जा रहे थे और इसके साथ ही गौतम अडानी की संपत्ति में भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा था। लेकिन इस सप्ताह के दौरान उनकी कंपनी के शेयर्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में लोगों के मन में फिर से उनकी संपत्ति में इजाफा होने की बातें सामने आ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं गौतम अडानी की संपत्ति और उनके कलेक्शन के बारे में।
गौतम अडानी की कुल संपत्ति :
इस मामले में Bloomberg Billionaires Index की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की संपत्ति में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद काफी नुकसान हुआ है। आज उनकी संपत्ति घटकर 44.7 बिलियन डॉलर पर आ चुकी है। जबकि कुछ समय पहले तक यह संपत्ति 137 बिलियन डॉलर हुआ करती थी।
गौतम अडानी की प्रॉपर्टी :
अडानी की लुटियंस दिल्ली जोन में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। इस प्रॉपर्टी में 25,000 स्क्वेयर फिट का बिल्डअप एरिया, 7 बेडरूम, 6 लिविंग और डाइनिंग रूम, 1 स्टडी रूम, 7,000 स्क्वेयर फिट का एरिया और गार्डन है। इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपए की डील हुई थी। इसके साथ ही गौतम अडानी के पास अहमदाबाद में भी एक बड़ा घर है जिसका नाम शांतिवन रखा गया है।
गौतम अडानी का कलेक्शन :
अडानी को कारों का शौक है इसके चलते उनके पास Rolls-Royce Ghost से लेकर Ferrari, Toyota BMW 7 series जैसी बड़ी और लक्ज़री कारें मौजूद हैं। इसके साथ ही उनके पास तीन प्राइवेट जेट भी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।