गौतम अडानी को एक ही झटके में गवाने भी पड़े करोड़ो, खोया अपना स्थान
राज एक्सप्रेस। बीते कुछ महीनों से गौतम अडानी का नाम काफी चर्चा में बना रहा है। अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ समय से काफी बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि, शेयर मार्केट में भी काफी उठापटक देखने को मिली और अभी यह उठापटक जारी ही है। इन सबके चलते कुछ कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ तो कुछ को नुकसान। जहां, पिछले समय में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को काफी मुनाफा हुआ था। वहीं, अब उन्हें एक ही झटके में करोड़ो गवाने भी पड़े।
गौतम अडानी ने खोया अपना स्थान :
दरअसल, पिछले कुछ समय में शेयर मार्केट में हो रहे बड़े फेरबदल के चलते अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर पहुंच गए थे,और इसी के साथ उन्होंने एशिया में सबसे रईस भारतीय उद्योगपति होने का खिताब भी हासिल कर लिया था, लेकिन अब गौतम अडानी को इन्हीं शेयरों ने एक बड़ा झटका दिया है क्योंकि, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखें को मिली जिसका सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा है और उनकी नेटवर्थ घट गई है। नेटवर्थ घटने के बाद अब वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवे स्थान से नीचे आ गये हैं। ऐसा मंगलवार और बुधवार को शेयरों में दर्ज हुई गिरावट के बाद हुआ।
गौतम अडानी की नेटवर्थ में कुल गिरावट :
गौतम अडानी की नेटवर्थ से जुड़ी सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में दर्ज हुई कमी के कारण यह 108 अरब डॉलर रह गई। जबकि इसमें 6.42 अरब डॉलर (49 हजार 600 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी दर्ज हुई है। नेटवर्थ में आई इस बड़ी गिरावट के कारण काफी समय से शीर्ष अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी पांचवे स्थान से उतर कर छठे स्थान पर आ गये हैं। बुधवार की तरह ही मंगलवार को भी उनकी नेटवर्थ में गिरावट दर्ज हुई और उस दिन उनकी नेटवर्थ 5.19 अरब डॉलर कम हो गई। दोनों दिन दर्ज हुई इस गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की नेटवर्थ में 50 हजार करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई है।
इन कंपनियों के शेयर में दर्ज हुई गिरावट :
बता दें, गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। उन कंपनियों में अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी इंटरप्राइजे़ज़, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पोर्ट्स के शेयर शामिल है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।