रिलायंस रिटेल में निवेश करेंगी यह 2 बड़ी कंपनियां

हाल ही में 3 कंपनियों से निवेश पाने के बाद मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अब अपने रिटेल बिजनेस के माध्यम से अन्य 2 कंपनियों द्वारा निवेश जुटाने की तैयारी में हैं।
GIC and TPG will invest in Reliance Retail
GIC and TPG will invest in Reliance RetailSocial Media

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ अनेक कंपनियां अभी तक कोरोनावायरस के चलते हुए नुकसान से भी नहीं उभर पाई हैं और मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लॉकडाउन से ही लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती आ रही हैं। कंपनी ने पहले अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से काफी कंपनियों से निवेश हासिल किया हैं। वहीं अब कंपनी का इरादा अपनी रिलायंस रिटेल की इकाई के माध्यम से निवेश पाने का लग रहा हैं। हाल ही में 3 कंपनियों से निवेश पाने के बाद अब कंपनी रिलायंस रिटेल में अन्य 2 कंपनियों द्वारा निवेश जुटाने की तैयारी में जुटी हैं।

यह 2 कंपनियां करेंगी डील :

दरअसल, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की एक ऐसी कंपनी है। जो, काफी समय से सिर्फ कई बड़ी कंपनियों के साथ डील करने के लिए ही चर्चा में रही हैं। वहीं, अब RIL कंपनी जल्द ही अपने रिलायंस रिटेल (RRVL) के जरिए अन्य 2 कंपनियों सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल के साथ डील करने जा रही है। इस बारे में जानकारी इन दोनों कंपनियों ने घोषणा कर दी।

कंपनियां करेंगी इतने का निवेश :

बताते चलें, इस डील के तहत सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल कंपनियां रिलायंस रिटेल (RRVL) में 7350 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस रकम में से जीआईसी (GIC) रिलायंस रिटेल में 5512.5 करोड़ रुपये और टीपीजी 1838.7 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन निवेशों के बाद जीआईसी को रिलायंस रिटेल में 1.22% हिस्सेदारी और टीपीजी को रिलायंस रिटेल में 0.41% हिस्सेदारी मिलेगी। इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपए तय की गई है।

मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी ने जताई खुशी :

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस घोषणा पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि, 'भारत के रिटेल सेक्टर का ईको सिस्टम बदलने की जरूरत है। जीआईसी और टीपीजी इस मिशन में हमारी मदद करेंगी। टेक्नोलॉजी कंपनियों और बिजनेस में निवेश करने का जीआईसी के बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड की भी उन्होंने प्रशंसा की। टीपीजी के निवेश को लेकर पर रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि, 'भारतीय रिटेल सेक्टर में क्रांति और लाखों व्यापारियों की आर्थिक स्थिती में सुधार लाने की हमारी यात्रा में, हमें टीपीजी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। टीपीजी का समृद्ध अनुभव रिलायंस रिटेल मिशन के लिए अमूल्य सिद्ध होगा।'

पहले भी किया कपनियों ने निवेश :

बताते चलें, टीपीजी द्वारा रिलायंस में इससे पहले भी एक निवेश किया जा चुका हैं। उस समय कंपनी ने रिलायंस के Jio प्लेटफॉर्म्स में 4,546.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वैसे अब कंपनी के रिलायंस रिटेल (RRVL) में भी निवेशों की बाढ़ लगती नजर आ रही हैं। इन दोनों कंपनियों से पहले रिलायंस रिटेल (RRVL) को 3 कंपनियों द्वारा 32,197.50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हासिल हो चुका है।

  • सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

  • केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 5,550 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

  • जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com