सोने-चांदी की कीमत फिर छू रही आसमान
सोने-चांदी की कीमत फिर छू रही आसमानSyed Dabeer Hussain - RE

सोने-चांदी की कीमत फिर छू रही आसमान

देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के बीच अब सोने-चांदी की कीमतें आपको निराश कर सकती हैं। क्योंकि, आज सोने-चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है।

Gold-Silver Prices : देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई के कारण लोग पहले ही परेशान है। ऐसे में शादियों के सीजन में लोग सोना चांदी खरीदते ही है। ऐसे में देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के बीच अब सोने-चांदी की कीमतें आपको निराश कर सकती हैं। क्योंकि, आज सोने-चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें, सोने ने 15 साल में 366% तक का रिटर्न दिया, जो शेयर बाजार से 179% व FD से 164% तक ज्यादा बताया जा रहा है।

IBJA द्वारा जारी की गई कीमत :

दरअसल, सोने-चांदी की कीमत हमेशा से ही लोगों को परेशान करती आई है। वहीं, अब एक बार फिर सोने-चांदी की कीमत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि, आज सोने की कीमत में दर्ज हुई बढ़त के बाद सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर मार्केट में बिक रही है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए रेट के हिसाब से मार्केट में सोना 139 रुपये महंगा होकर 57189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 261 रुपये सस्ती होकर 68192 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। बता दें, यह शुक्रवार की कीमत है।

बीते शुक्रवार सोने-चांदी की कीमत :

वहीँ, बीते शुक्रवार की बात करें तो उस दिन सोने की कीमत 380 रुपये की बढ़त दर्ज करते हुए 57050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 167 रुपये की बढ़त दर्ज करते हुए 68453 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी। उस समय 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर के हिसाब से सोना महंगा होकर 57189 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम लुडक कर 57138 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार विशेषज्ञ का मानना :

बाजार विशेषज्ञ का मानना है कि, '2023 में भी सोना 10% से ज्यादा रिटर्न देगा। इसके भाव 63 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक जा सकते हैं। आने वाले दिनों में शादियों के सीजन की खरीदारी जोर पकड़ेगी, उसका भी असर पड़ेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com