आज दर्ज की गई सोने में गिरावट और चांदी में चमक

दिवाली के मौके पर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरवाट के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज होने से महिलाओं में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। हालांकि, आज चांदी में बढ़त दर्ज की गई है।
आज दर्ज की गई सोने में गिरावट और चांदी में चमक
आज दर्ज की गई सोने में गिरावट और चांदी में चमकSyed Dabeer Hussain - RE

Gold-Silver Prices Fall : जहां, देश में कोरोना के चलते चारों तरफ महंगाई बढ़ रही है। जिसके चलते यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जब दिवाली के मौके पर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरवाट से खुशखबरी दी। वहीं, अब त्यौहार के सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज होने से महिलाओं में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। हालांकि, आज चांदी में बढ़त दर्ज की गई है।

सोने में गिरावट चांदी में चमक :

यदि आप त्यौहार के सीजन में सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि, आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 8 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, चांदी में चमक देखने को मिली है। क्योंकि, आज चांदी में 216 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। सोने में आई गिरावट के तहत सोने की कीमत 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंची है। जबकि चांदी में दर्ज की गई 216 रुपये की बढ़त के बाद चांदी की कीमत 63,262 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत :

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो, सोने की कीमतें सोमवार को गिर कर 1,816 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं, लेकिन यही अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में अगर आज चांदी की कीमत देखें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। क्योंकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी की कीमत 24.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। हालांकि, इस साल के दौरान सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कई बार गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आज दर्ज की गई गिरावट से सोने की कीमतें तो फिर घट गई हैं मगर चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत :

सोमवार को आई गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने की कीमत 8 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 47,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। सोने की कीमत में दर्ज हुई गिरावट को लेकर HDFC सिक्‍योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, 'आज कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड के भाव में 0.08 फीसदी की कमी दर्ज की गई। इससे भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने के दाम में मामूली गिरावट आई है। वहीं, फॉरेक्‍स मार्केट में आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की मजबूती के साथ 74.19 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। इससे भी सोने की कीमतों में कमी आई।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com