शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में दर्ज हुई बढ़त से महिलाएं परेशान

सोने-चांदी की कीमतों में कई बार गिरावट दर्ज होने से महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिली है, लेकिन आज सोने-चांदी की कीमत में इस कदर बढ़त दर्ज की गई है कि, सोने की कीमत 60 हजार रुपये के पार पहुँच गई है।
शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में दर्ज हुई बढ़त से महिलाएं परेशान
शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में दर्ज हुई बढ़त से महिलाएं परेशानSocial Media

Gold-Silver Prices Hike : जहां, देश में कोरोना के चलते चारों तरफ महंगाई बढ़ रही है। जिसके चलते यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, सोने-चांदी के लिहाज से यह साल काफी सस्ता साबित हुआ है। क्योंकि, इस साल में सोने-चांदी की कीमतों में कई बार गिरावट दर्ज होने से महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिली है, लेकिन कई बार कीमतें बढ़ी भी हैं। वहीं, आज सोने की कीमत में इस कदर बढ़त दर्ज की गई है कि, यह कीमतें 60 हजार रुपये के पार पहुँच गई है।

सोने की कीमत :

दरअसल, एक बार फिर देश में कोरोना वायरस के नए Omicron वेरिएंट के चलते ग्लोबल और स्थानीय बाजार में महंगाई देखने को मिल रही है। इस बीच सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की उछाल देखा गया है। इस उछाल के बाद सोमवार को सोने की कीमत में 62 रुपये कि बढ़त दर्ज कि गई है, जिसके बाद यह कीमतें 47,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची। वहीं, सोमवार को 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने कि कीमतों में भी 62 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज कि गई जिसके बाद कीमतें 47,262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई है। जबकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमत में तेजी आने के बाद 1,786 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है।

चांदी की कीमत :

बताते चलें, आज सप्ताह के पहले दिन चांदी की कीमत में भी तेजी देखने मिली है। चांदी की वायदा कीमत में 195 रुपये की तेजी के साथ 125 रुपये बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद चांदी की कीमत 59,927 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची है। वहीं, चांदी कि कीमत में आज दर्ज हुई तेजी के बाद यह 60 हजार रुपये प्रति किग्रा के पार निकल गई। यदि दिल्‍ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो आज यहां चांदी कि कीमत 195 रुपये की बढ़त के बाद 60,122 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी की कीमत 22.23 डॉलर प्रति औंस पर ही रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co