Google और Tmask करने जा रहे टोकोपीडिया में 2500 करोड़ का निवेश

दुनियाभर में बहुचर्चित IT दिग्गज कंपनी Google और Tmask होल्डिंग्स पीटीई भी दिग्गज कंपनी टोकोपीडिया में निवेश करने जा रही हैं। चलिए, विस्तार से जाने इस जल्द होने वाली डील के बारे में।
Google and Tmask to invest in Tokopedia
Google and Tmask to invest in TokopediaSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले महीनों में कई कंपनियों के बीच साझेदारी होने के बाद अब दुनियाभर में बहुचर्चित IT दिग्गज कंपनी Google और Tmask (टीमास्क) होल्डिंग्स पीटीई भी दिग्गज कंपनी टोकोपीडिया में करोड़ो का निवेश करने जा रही हैं। चलिए, विस्तार से जाने इस जल्द होने वाली कंपनियों की डील के बारे में।

Google और Tmask जल्द करेंगी निवेश :

दरअसल, IT सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां Google और Tmask (टीमास्क) होल्डिंग्स पीटीई जल्द ही टोकोपीडिया में 2500 करोड़ रुपए का (350 मिलियन डॉलर) का निवेश करने जा रहीं हैं। कंपनी से जुड़े एक सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों की होने वाली इस डील का जिक्र ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में किया गया था। इस डील के फ़ाइनल होने और कोविड-19 से बने संकट के टलते ही इंडोनेशिया के एक ऑनलाइन मॉल को अपने कारोबार का विस्तार करने में काफी मदद मिलेगी।

कैसे होगी साझेदारी :

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की माने तो, इस निवेश के चलते ही अल्फाबेट इंक की एक इकाई और सिंगापुर की सरकारी इन्वेस्टमेंट फर्म के बीच भी समझौता जल्द हो सकता है। बता दें, दोनों कंपनियों की डील टोकोपीडिया के साथ अपने अंतिम चरण में है और इस चरण तक पहुंचने से पहले इन कंपनियों ने काफी समय तक चर्चा की थी। ब्लूमबर्ग द्वारा जुलाई में जारी की गई रिपोर्ट में इस बारे में जिक्र था।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट :

बताते चलें, जुलाई में ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में साफ़ तौर पर कहा गया था कि, टोकोपीडिया कंपनी 500 मिलियन से 1 बिलियन डॉलर तक जुटाने की योजना तैयार कर रही है। जिसके लिए कंपनी को कई कंपनियों द्वारा निवेश की जरूरत पड़ेगी और कंपनी की इस निवेश के लिए निवेशकों की तलाश जारी है।

कई कंपनियां करेंगी निवेश :

बताते चलें, ऑनलाइन मार्केटप्लेस टोकोपीडिया में Google और Tmask के अलावा अन्य कई और कंपनियां भी निवेश करने जा रही हैं। हालांकि, इन कंपनियों से अभी बातचीत चल ही रही है। यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा की ये कम्पनियां निवेश करेंगी ही। इन कंपनियों में निम्नलिखित कंपनियां शामिल हैं।

  • जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प

  • अमेरिका की कंपनी फेसबुक इंक

  • माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प

  • अमेजन डॉट कॉम

दूसरा सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप :

जानकारी के लिए बता दें कि, टोकोपीडिया के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) 'विलियम तानूविजिया' हैं और टोकोपीडिया इंडोनेशिया का दूसरे नंबर का सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है। विलियम तानूविजिया ने सॉफ्टबैंक के फाउंडर मायासोशी सोन और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के को-फाउंडर के साथ मिलकर टोकोपीडिया की शुरुआत की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com