केंद्र सरकार की सख्ती के बाद आया Google और Twitter का जवाब

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और OTT प्लेटफार्म के प्रति नए नियमों को लेकर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, अब सरकार की सख्ती के बाद Google और Twitter का जवाब भी आ गया है।
केंद्र सरकार की सख्ती के बाद आया Google और Twitter का जवाब
केंद्र सरकार की सख्ती के बाद आया Google और Twitter का जवाबSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज देश में Facebook, Twitter और Instagram जैसी कई सोशल मीडिया कंपनियों के साथ ही IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी Google भी मौजूद है। इनके कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार ने 15 दिन में जवाब देने को कहा है। इसके अलावा, सरकार ने इनपर लगाम कसने के लिए 25 फरवरी, 2021 को सोशल मीडिया के लिए कुछ नए नियम जारी किए थे। इन नियमों का पालन करने के लिए कंपनियों को तीन महीने का समय भी दिया गया था, जिसकी समय अवधि कल यानि 26 मई को पूरी हो चुकी है। वहीं, अब सरकार की सख्ती के बाद Google और Twitter का जवाब भी आ गया है।

Google और Twitter ने दिया जवाब :

दरअसल, केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और OTT प्लेटफार्म के प्रति नए नियमों को लेकर सकती दिखना शुरू कर दिया है, इन्हे अब सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसी बीच Google और Twitter की तरह से बयान देकर साफ़ कर दिया गया है कि, वह सरकार द्वारा दिए गए नियमों को मैंने के लिए तैयार है। इस मामले में Google की तरफ से कंपनी के के CEO सुंदर पिचाई और Twitter ने अपना बयान जारी कर दिया है।

Google का बयान :

Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने बयान में कहा कि, 'हम सरकार द्वारा जारी किए IT नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभी शुरूआती दौर है और हमारी लोकल टीमें इसमें काफी व्यस्त हैं। किसी भी देश के स्थानीय नियमों का हम सम्मान करते हैं और कुछ मुद्दों पर उसकी सरकार के साथ बातचीत चल रही है। हमारा लक्ष्य IT नियमों के प्रावधानों का पालन करना है। कंपनी इन्हें लागू करने की दिशा में काम कर रही है।'

Twitter का बयान :

Twitter कंपनी की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'भारत में बने नियमों में से जिसे हम लागू कर सकते हैं, उसे लागू करने की कोशिश करेंगे। लेकिन, हम अभिव्यक्ति की आजादी और पुलिस की धमकाऊ प्रवृत्ति को लेकर चिंतित हैं। हम नियमों को लागू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये पूरी तरह पारदर्शिता के उसूलों के साथ होगा। हम भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सर्विस भारत में कम्युनिकेशन के लिए प्रभावी जरिया साबित हुई है। महामारी के समय ये संबल का जरिया भी बनी है। हम भारत में अपने कर्मचारियों के साथ हुई घटनाओं को लेकर भी परेशान हैं। हम पूरे मामले में भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत को जारी रखेंगे। हमारा मानना है कि इस मामले में दोनों ओर से सहयोगात्मक रवैया अपनाना जरूरी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com