Omicron के चलते Google ने अनिश्चितकाल के लिए त्यागा रिटर्न-टू-ऑफिस प्लान

बहुचर्चित Google ने कर्मचारियों को 2021 तक के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी, वहीं, अब कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारियों के लिए रिटर्न टू ऑफिस के प्लान को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।
Google ने अनिश्चितकाल के लिए त्यागा रिटर्न-टू-ऑफिस प्लान
Google ने अनिश्चितकाल के लिए त्यागा रिटर्न-टू-ऑफिस प्लानPriyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। भारत में भले ही कोरोना वायरस के मामले कम हो, लेकिन नए Omicron वेरिएंट के चलते पूरी दुनियाभर में डर का माहौल छा गया है। अब तक यह वेरिएंट 29 देशों तक पहुंच गया है। पिछले साल से ही कोरोना के चलते लगभग सभी IT सेक्टर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी। उन्हीं कंपनियों में बहुचर्चित Google कंपनी का नाम भी शुमार है। वहीं, अब कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने कर्मचारियों के लिए रिटर्न टू ऑफिस के प्लान को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।

Google का बड़ा फैसला :

दरअसल, पिछले साल कोरोना के दौरान से ही कंपनियों के हालत कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। इन हालातों के बीच आजकल लगभग सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। यहां तक की दफ्तरों के काम भी आज ऑनलाइन ही हो रहे हैं। बहुत सी कंपनियों ने ऐसे हालातों में अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मुहैया करायी थी। इन्हीं कंपनियों में बहुचर्चित Google कंपनी ने पहले अपने कर्मचारियों को 2021 तक के लिए यह सुविधा देने की घोषणा की थी, वहीं अब कंपनी ने नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के चलते बड़ा फैसला लेते हुए 10 जनवरी 2022 से रिटर्न टू ऑफिस प्लान को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए कंपनी ने बयान जारी किया है।

Google का बयान :

अल्फाबेट इंक की कंपनी Google ने अपने बयान में कहा है कि, 'कोरोना के Omicron वेरिएंट से वैश्विक स्तर पर खतरा बढ़ा है। ऐसे में कंपनी अनिवार्य टीकाकरण के नियमों के बीच फिलहाल अभी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) मोड पर ही काम करेगी।' जबकि, Google कंपनी द्वारा अगस्त में जारी किए बयान में यह कहा गया था कि, 'कंपनी नए साल में अपने कर्मचारियों से 10 जनवरी से हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम कराएगी। इसके बाद वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को खत्म कर दिया जाएगा', लेकिन दुनियाभर के हालातों को देख कर कंपनी ने यह फैसला लिया है।

अधिकारियों का कहना :

Google के अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा है कि, 'मौजूदा हालात को देखते हुए रिटर्न टू ऑफिस प्लान पर अभी अमल नहीं किया जाएगा। आगे की परिस्थितियों को देखने के बाद ही रिटर्न टू ऑफिस प्लान पर कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि, पिछले दिनों कंपनी में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद लगभग 40% अमेरिकी कर्मचारी ऑफिस लौटे थे, लेकिन अब ओमिक्रॉन के कारण फिर से वर्क फ्रॉम होम जैसे हालात बन गए हैं।'

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी की शुरुआत होने पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने वाली पहली कंपनी Google ही थी। कंपनी के लगभग 60 देशों में 85 ऑफिस हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com