Google India ने की रातोंरात 453 कर्मचारियों की छंटनी
Google India ने की रातोंरात 453 कर्मचारियों की छंटनीSocial Media

Google India ने की रातोंरात 453 कर्मचारियों की छंटनी

Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet INC) के छंटनी करने के बाद अब Google India ने भी यह फैसला लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि, Google India ने यह छंटनी रातोंरात कर डाली है।

Google India Layoff Worker : बीते कुछ समय से लगातार कई कंपनियों से छंटनी की खबरें सामने आ रही है। पिछले साल के आखिरी महीनों में लगातार कई दिग्गज कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। इन कंपनियों में ज्यादातर IT सेक्टर की कंपनियां शामिल है। वहीं, पिछले साल से अब तक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी Amazon ने तो 2 बार छंटनी कर डाली है। वहीं, इस लिस्ट में Microsoft और दुनियाभर में अपने सर्च इंजन के लिए जानी जाने वाली कंपनी Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet INC) जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम भी शामिल है। इनके दिग्गज कंपनियों के छंटनी करने के बाद अब Google India ने भी यह फैसला लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि, Google India ने यह छंटनी रातोंरात कर डाली है।

Google India ने की रातों रात छंटनी :

यूँ तो पिछले साल से ही कंपनियां लगातार छंटनी की जानकारी देती आ रही हैं। यह कंपनियां कभी मेल भेज कर जानकारी देती हैं या कोई अन्य नोटिफिकेशन जारी करके। इतनी कंपनियों में अब तक एक ने भी इस तरह से अचानक रातोंरात छंटनी नहीं की, जिस तरह से Google की भारत में सेवा दे रही ब्रांच Google India ने की है। जी हां, Google India ने भारत में अपने 453 कर्मचारियों को अचानक निकाल दिया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, इन कर्मचारियों को अचानक टर्मिनेट करने के लिए एक ई-मेल किया गया और कंपनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट ने किया मेल :

इस रिपोर्ट से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, Google India के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) द्वारा कर्मचारियों को किए गए ई-मेल में उन्हें टर्मिनेट करने की सूचना दी गई थी। हालांकि, अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि, कंपनी द्वारा इस बार की गई 453 कर्मचारियों की छंटनी पहले की गई घोषणा में बताई गई गिनती में शामिल है या नहीं।

सुंदर पिचाई का कहना :

Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेज कर कहा है कि, "हमने अमेरिका में प्रभावित कर्मचारियों को पहले ही अलग से ई-मेल लिखा है। अन्य देशों में स्थानीय कानूनों और प्रैक्टिस की वजह से इसमें अधिक समय लग सकता है। हम जिन नौकरियों को समाप्त कर रहे है, वे सभी समीक्षा के परिणाम को दर्शाती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com