Google ने लांच की लाइट ऐप 'Gmail Go'

दुनियाभर में बहुचर्चित कंपनी Google ने अपनी एक और नई ऐप के लांच की घोषणा की है। कंपनी ने इस ऐप को Gmail Go नाम से लांच किया हैं। चलिए देखे इसकी खासियत।
Google launches light app 'Gmail Go'
Google launches light app 'Gmail Go'Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में बहुचर्चित कंपनी Google अपने प्ले स्टोर पर आये दिन एक से एक ऐप को लांच करने या किसी ऐप में कोई छोटा-बड़ा बदलाव करने से जुड़ी घोषणा करती ही रहती है। वहीं, अब Google ने अपनी एक और नई ऐप के लांच की घोषणा की है। कंपनी ने इस ऐप को Gmail Go नाम से लांच किया है। चलिए देखेँ इसकी खासियत।

Google ने की Gmail Go ऐप को लांच :

दरअसल, Google ने आज अपने प्ले स्टोर पर सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए Gmail Go ऐप को लांच कर दिया है। यह प्रकार की लाइट ऐप हैं जो सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लांच की गई हैं। इस ऐप को विशेष तौर पर लो-ऐंड स्पेसिफिकेशन्स व ऐंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए तैयार किया गया है। यह ऐप एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। इस ऐप की खासियत यह है कि, यूजर्स को इस ऐप में Gmail ऐप के भी सारे फायदे मिलेंगे। कंपनी ने इस ऐप के साथ यूजर्स के लिए 15GB फ्री स्टोरेज ऑफर की भी पेशकश की है।

Gmail और Gmail Go में अंतर :

यदि आप सोच रहे हैं कि, यह Gmail ही हैं तो हम आपको बता दें, कि Gmail और Gmail Go दोनों में सबसे पहला अंतर लोगों का है। वैसे तो इन दोनों ही ऐप में काफी समानता देखने को मिलेगी, लेकिन यूजर्स Gmail Go के द्वारा google Meet ऐप का इस्तेमाल करके विडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकेंगे।

Gmail Go की खसियत :

  • Gmail Go बहुत ही लाइट वेट ऐप की तरह लांच हुआ है यह मात्र 9.9MB का ही है, इतने MB की ऐप बहुत ही छोटी मानी जाती है। साथ ही यह ऐप लो इन्टरनेट स्पीड से चल सकता है।

  • यूजर्स स्मार्ट फ़ोन में Gmail Go ऐप को इस्तेमाल करते हुए अपने डाटा की बचत कर सकेंगे। क्योंकि, यह बहुत ही लाइट ऐप है। इतना ही नहीं इसके सर्च रिजल्ट ऑप्टीमाइज से चालीस फीसदी डाटा की बचत होती है।

  • यह ऐप जितने कम MB का है उतनी ही तेजी से यह काम करता है।

  • कंपनी के अनुसार, यह ऐप लोड टाइम में 20% तेज होगा।

  • ये ऐप key प्राइवेसी और अन्य फीचर के मामले में भी काफी तेज है।

  • कंपनी ने इस ऐप के इंटरफेस में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए हैं। कंपनी ने नए Gmail Go में कम बफर मेमोरी जोड़ी है। जिसे खास तौर पर तैयार किया गया है। इसका कारण यह हैं कि, इसे बजट स्मार्टफोन को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले तक ज्यादातर Go एप्लिकेशन आमतौर पर नियमित रूप से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Gmail Go प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, अब कुछ Go ऐप सभी एंड्रॉयड ईकोसिस्टम के लिए उपलब्ध है जैसा की अब तक नहीं होता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com